प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कैम्प में गर्भवती महिलाओं ने करायी नि:शुल्क जांचे
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कैम्प में गर्भवती महिलाओं ने करायी नि:शुल्क जांचे

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कैम्प में गर्भवती महिलाओं ने करायी नि:शुल्क जांचे

बिजनौर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को निशुल्क दवाई व प्रसव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. फैज हैदर की देखरेख में आयोजन कैम्प में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व होने वाली हिमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन जांच, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर अल्ट्रासाउंड व अन्य जांचें निशुल्क की गई। जिसमें सभी गर्भवती महिलाओं की मरीजों की कोविड-19 की जांच भी की गई। डॉक्टर अरुणिमा सक्सेना ने गर्भवती महिलाओं को प्रशव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। सभी गर्भवती महिलाओं को उपचार के दौरान एक महीने की दवाई दी गई। कैंप के दौरान खून की जांच, अल्ट्रासाउंड की जांच, वजन और परिवार नियोजन के लिए सलाह दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in