प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में औरैया जनपद प्रदेश में छठे स्थान पर, 26,401 महिलायें हुई लाभान्वित
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में औरैया जनपद प्रदेश में छठे स्थान पर, 26,401 महिलायें हुई लाभान्वित

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में औरैया जनपद प्रदेश में छठे स्थान पर, 26,401 महिलायें हुई लाभान्वित

- पौष्टिक आहार व स्वास्थ्य देखभाल के लिए तीन किस्तों में दिये जाते हैं 5000 रुपये औरैया, 16 दिसम्बर (हि. स.)। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में औरैया जिला प्रदेश में 6वे स्थान पर है और कानपुर मंडल में पहले स्थान पर है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी सभागार में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने की। इस मौके पर योजना के संचालन और सफलता को लेकर अधिकारियों के बीच चर्चा हुई। योजना में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अपर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को बधाई दिया है। अपर जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि आप सभी अपने स्तर से एसओ अप्रूवल, तृतीय किश्त व करेक्शन क्यू का निस्तारण शीघ्रातीशीघ्र करना सुनिश्चित करें। साथ ही नये लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन बढ़ाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना में दिसंबर 2020 तक का कुल 29347 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य था। इसके सापेक्ष 26401 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। यह लक्ष्य का 90 प्रतिशत है। डॉ. श्रीवास्तव ने भी उपलब्धि हासिल करने पर यहाॅ के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को विशेष बधाई दिया है तथा अन्य सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दिसम्बर माह में शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है। इस योजना के अन्तर्गत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को तीन किस्तो में 05 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उनके पोषणयुक्त आहार के लिए दिया जाता है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ आसमां नाज़ ने बताया कि दिसम्बर माह में 14 तारीख तक 456 नये रजिस्ट्रेशन किए गये है। इस पूरे वित्तीय वर्ष में अब तक 6,269 गर्भवती का पंजीकरण हुआ है। उन्होंने बताया कि यदि किसी महिला को इसका लाभ लेने में कोई दिक्कत आ रही है तो इस समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 7998799804 पर कॉल कर भुगतान संबंधी स्टेटस और शिकायतें दर्ज करा सकती हैं । इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उपमुख्य चिकित्साधिकारी , जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक सहित अन्य लोग मौजूद रहें। क्या है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पहली बार गर्भवती होने वाली महिला व प्रसव बाद जच्चा-बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार ने जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को पोषण के लिए 5000 रुपये का लाभ तीन किश्तों में दिया जाता है। पंजीकरण कराने के साथ गर्भवती को पहली किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपए और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in