प्रत्याशी और एजेंट को मतगणना से संतुष्ट होना जरूरी है, सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें
प्रत्याशी और एजेंट को मतगणना से संतुष्ट होना जरूरी है, सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें

प्रत्याशी और एजेंट को मतगणना से संतुष्ट होना जरूरी है, सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें

- मतगणना स्थल पर प्रत्याशी व एजेंट भी पास के साथ करेंगे प्रवेश झांसी, 02 दिसम्बर(हि.स.)। रिटर्निग आफिसर/मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचन स्नातक क्षेत्र इलाहाबाद-झांसी के निर्वाचन-2020 के अंतर्गत बुंदेलखंड महाविद्यालय में अधिकारियों व पुलिस को ब्रीफिंग की। साथ ही मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि प्रत्याशी और एजेंट को मतगणना से संतुष्ट होना जरूरी है, उनके साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी व एजेंट भी पास के साथ प्रवेश करेंगे। मतगणना के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टेबल के साथ ही कंट्रोल रूम व मीडिया सेंटर में भी सैनिटाइजर की उपलब्धता हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर डाक्टर व हैल्प डेस्क स्थापित होगी। बुंदेलखंड महाविद्यालय के कोठारी हाल में 14 टेबल व 21 चरणों में मतगणना होगी, प्रत्येक टेबल पर चार कार्मिक होगे तथा माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात होंगे जो और आब्जर्वर के प्रतिनिधि हैं। मतगणना 3 दिसंबर को प्रथम पाली प्रातः 6ः30 से शाम 6ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली साय 6 से 4 दिसंबर की प्रातः 6 बजे तक होगी। मतगणना स्थल पर उन्होंने ब्रीफिंग करते हुए बताया कि विशिष्ट प्रतिनिधियों के साथ गनर मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं करेंगे, मतगणना दिवस पर प्रत्याशी एवं एजेंट गेट नंबर 1 से कोठारी हाल में प्रवेश करेंगे। मंडलायुक्त ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एक दूसरे के साथ तालमेल स्थापित कर लें और परिचय प्राप्त कर लें ताकि किए जाने वाला कार्य बेहतर ढंग से संपन्न हो सके। इस मौके पर आईजी एसएस बघेल, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, अपर आयुक्त श्रीमती पूनम निगम, उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित, जेडीसी त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी व मतगणना कार्मिक उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in