प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में मृत 14 लोगों के आश्रितों को अखिलेश ने की एक-एक लाख की आर्थिक मदद
प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में मृत 14 लोगों के आश्रितों को अखिलेश ने की एक-एक लाख की आर्थिक मदद

प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में मृत 14 लोगों के आश्रितों को अखिलेश ने की एक-एक लाख की आर्थिक मदद

-सरकार ने प्रत्येक मृतक आश्रितों को 20-20 लाख की धनराशि देने की मांग लखनऊ, 24 नवम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिनों कुण्डा प्रतापगढ़ के पास ट्रक-बोलेरो की टक्कर में 14 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना जताते हुए सरकार से मृतक आश्रितों को 20-20 लाख की आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्येक मृतक आश्रित को एक-एक लाख रुपये की मदद दी है। जिला पंचायत प्रतापगढ़ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य ने इस घटना के सम्बंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया कि मृतक के परिवार वाले गरीब लोग हैं। उनका जीवन मुश्किल में है। शासन-प्रशासन से उनको जितनी मदद मिलनी थी नहीं मिली। मृतक के आश्रितजन कठिनाई से जीवन गुजार रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिरगापुर चौसा कुण्डा कोतवाली निवासी संतलाल यादव के बेटे सुनील यादव की बारात शेखापुर थाना नवाबगंज गई थी जहां से लौटते समय देर रात काइनारा कुण्डा के पास ट्रक और बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 12 मृत बाराती जिरगापुर चैसा कुण्डा के निवासी थे जबकि एक-एक मृतक हथिगवां और बड़ेरा मानिकपुर के थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in