पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों के तय प्लेटफार्म में नहीं करेगा बदलाव, स्टेशनों पर होगी विशेष सतर्कता
पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों के तय प्लेटफार्म में नहीं करेगा बदलाव, स्टेशनों पर होगी विशेष सतर्कता

पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों के तय प्लेटफार्म में नहीं करेगा बदलाव, स्टेशनों पर होगी विशेष सतर्कता

लखनऊ,12 नवम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन दीपावली और छठ पर्व पर होने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के तय प्लेटफार्म में अब बदलाव नहीं करेगा। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर 20 नवम्बर तक विशेष सतर्कता बरती जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे की लखनऊ मंडल की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने गुरुवार को बताया कि दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए 20 नवम्बर तक रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। इसके अलावा आरपीएफ के जवानों को सादे कपड़ों में तैनात किया जाएगा। किसी तरह की असुविधा यात्रियों को न हो इसलिए ट्रेनों के तय प्लेटफार्म में बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेनों के आवागमन की सूचनाएं लखनऊ जंक्शन और अन्य स्टेशनों पर डिस्प्ले बोर्ड पर यात्रियों को मिलेंगी। स्टेशन पर यात्रियों को जन उदघोषणा प्रणाली से जागरूक किया जाएगा। पैदल पुल पर एक जगह यात्री एकत्र न हों इसके लिए आरपीएफ जवानों की तैनाती की जाएगी। किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग व रेल आरक्षण चार्ट में टिकट के मिलान के लिए समय से पहले स्टेशन पहुंचना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in