पीएम मोदी करेंगे वीडियो कॉन्फ्रंसिंग के माध्यम से आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
पीएम मोदी करेंगे वीडियो कॉन्फ्रंसिंग के माध्यम से आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन

पीएम मोदी करेंगे वीडियो कॉन्फ्रंसिंग के माध्यम से आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हो सकते हैं शामिल नोएडा, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 39 अंतर्गत राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईसीपीआर) में अब जल्द ही कोरोना संक्रमित लोगो के सैंपल की जांच की जा सकेगी। यहां पर छह हजार सैंपल की जांच किया जा सकेगा। जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने रविवार को बताया कि एनआईसीपीआर में माइक्रोबायोलॉजी विभाग में उच्च क्षमता वाली रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पोलीमर्स चैन रिएक्शन (आरटीपीसीआर) मशीन लगाई गई है। इस से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को फायदा होगा। वर्तमान में इस से बड़ी लैब देश में अन्यत्र कहीं नहीं है। इसमें सैंपल 24 घंटे के अंदर ऑनलाइन ही सैंपल की रिपोर्ट दी जाएगी। जिला सूचना अधिकारी राकेश ने बताया कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कर सकते है। इसकी तैयारी संस्थान ने कर ली है। अभी नोएडा में तीन लैब है जो कोरोना की जांच की करती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in