पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को लगेंगी कोरोना वैक्सीन
पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को लगेंगी कोरोना वैक्सीन

पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को लगेंगी कोरोना वैक्सीन

गाजियाबाद, 22 दिसम्बर (हि.स.)। कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। पूरे प्रदेश में तीन चरणों में वैक्सीनेशन किया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी। कोविड वैक्सीनेशन के लिए शासन की गाइड लाइन जारी हो गई है। जिलाधिकारी डाॅ. अजय शंकर पांडये ने गाइड लाइन के हिसाब से तहसील स्तर पर एसडीएम के नेतृत्व तहसील टास्क फोर्स (टीटीएफ) का गठन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीन के रखरखाव की तैयारी जनपद में पूरी कर ली गई है, जबकि ट्रेनिंग का कार्य सीएमओ डाॅ. एनके गुप्ता के निर्देशन में किया जा रहा है। पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में कार्यरत चिकित्सक और कर्मचारियों के अलावा आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर को भी सम्मिलित किया जाएगा। दूसरे चरण में अन्य विभागों, राज्य एवं केन्द्रीय पुलिस विभाग, सशस्त्र बल, होमगार्ड, जेल कर्मचारी, आपदा प्रबन्धन एवं नगर पालिकाओं के फ्रंट लाइन वर्कर्स को शामिल किया जाएगा। तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के समस्त लोगों तथा 50 वर्ष से कम कोमोर्बिड यानी डायबिटीज, सांस रोग, कैन्सर, उच्च रक्त चाप आदि रोगों से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण अभियान के पहले चरण हेतु पूरे प्रदेश में लगभग 1500 स्थान सरकारी चिकित्सालयों में टीकाकरण हेतु चिन्हित किए जाने हैं। यह स्थान जिला स्तरीय चिकित्सालयों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों, रेलवे चिकित्सालयों, सीजीएचएस चिकित्सालय और सरकारी एवं निजी मेडिकल कालेजों में हो सकते हैं। हर सत्र में छह कर्मियों की डयूटी होगी हर सत्र में दो सुरक्षा कर्मियों, एक जांचकर्ता, एक वैक्सीनेटर और एक मोबिलाइजर की डयूटी होगी। पहले दो चरणों में दो वैक्सीनेटर रहेंगे। टीकाकरण स्थल पर हैंड सैनिटाइजर और मास्क के अलावा हाथ धोने के लिए साबुन-पानी और टीकाकरण के कचरा निस्तारण की व्यवस्था होनी अनिवार्य है। स्थल के बाहर पहले से लाभार्थियों के नामों की सूची चस्पा की जाएगी। दो सप्ताह में पूरा होगा पहला चरण हेल्थ केयर वर्कर के टीकाकरण हेतु प्रत्येक सप्ताह दो टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे और यह चरण तीन दिवसों में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्ययोजना इस प्रकार तैयार की जाए कि समस्त लाभार्थियों का टीकाकरण तीन दिवसों में पूर्ण कर लिया जाए। पहले चरण का वैक्सीनेशन सोमवार, शुक्रवार एवं अगले सप्ताह के सोमवार को किया जाएगा। यदि कोई लाभार्थी निर्धारित समय पर टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच पाता है तो उसका टीकाकरण अगले सप्ताह के शुक्रवार को होगा। यानी पहला चरण पूरा करने में दो सप्ताह का समय लगेगा। 27 दिसंबर तक ट्रेनिंग पूरी करने के निर्देश शासन से निर्देश दिए गए हैं कि हर हाल में वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम को 27 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए। ब्लॉक स्तर पर तैनाती के अलावा 10 प्रतिशत अतिरिक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली ।।।-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in