परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बाबा साहेब आंबेडकर, प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित
परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बाबा साहेब आंबेडकर, प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित

परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बाबा साहेब आंबेडकर, प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित

वाराणसी, 06 दिसम्बर (हि.स.)। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर रविवार को याद किये गये। शहर में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ विविध संगठनों ने गोष्ठी का आयोजन कर बाबा साहेब के मूर्ति और चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शो को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। समाजवादी पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा और महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के अगुवाई में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी का सरकार बनाने का संकल्प भी लिया। इसी तरह कचहरी स्थित अम्बेडकर स्मारक स्थल पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन की ओर से आयोजित संकल्प सभा में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को याद कर उनके बताये रास्ते पर संकल्प लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आरके प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चल कर ही समाज का विकास संभव हो सकेगा। प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लेना होगा। गोष्ठी में इं.सुग्रीव राम,डा.प्रेमसागर,मुसाफिर,अरूण कुमार प्रेमी,राहुल राज ने भी विचार रखा। बसपा के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर प्रभारी इंदल राम के अगुवाई में कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्र्यापण कर शास्त्रीघाट पर आयोजित सभा में बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। सभा में पार्टी के जिला अध्यक्ष नवीन भारत, मेराज फारूकी जुग्गन, प्रवीण कुमार, विजय कुमार आदि शामिल रहे। इसी तरह इंगलिशिया लाइन स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउन्डेशन के कार्यालय में बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि स्वाधीनता के बाद देश के संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में बाबा साहेब ने देश को उच्च कोटि का एक ऐसा संविधान मिलने में महत्तम योगदान दिया। जिसमें संविधान के साथ चल कर भारत निरन्तर सुधारों के साथ दुनिया के महान लोकतांत्रिक देशों की पंक्ति में खड़ा होने सफल हो सका। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब ने एक महान समाज सुधारक के रुप में उठो,संगठित हो और शिक्षित बनों का महामंत्र देकर दलित चेतना को जागृत किया । करोडों करोड़ लोगों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने और प्रगति पथ पर अग्रसर होने के लिये प्रेरित करने का महान कार्य किया। सभा में वरिष्ठ नेता विजय शंकर पान्डेय,बैजनाथ सिंह,प्रोफ़ेसर अनिल कुमार उपाध्याय , विजयशंकर मेहता , शैलेन्द्र सिंह,राकेश चन्द्र, प्रमोद श्रीवास्तव ने भी विचार रखा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in