पब्लिक स्कूलों की मान्यता रद्द करने की मांग, प्रदर्शन
पब्लिक स्कूलों की मान्यता रद्द करने की मांग, प्रदर्शन

पब्लिक स्कूलों की मान्यता रद्द करने की मांग, प्रदर्शन

नजीबाबाद (बिजनौर), 22 अक्टूबर (हि.स.)। अभिभावक वेलफेयर सोसाइटी ने जिलाधिकारी से पब्लिक स्कूलों की मान्यता रद्द करने की मांग की है। उन्होंने पब्लिक स्कूलों पर सरकारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का आरोप लगाया। अभिभावक वेलफेयर सोसाइटी ने गुरुवार को तहसील में प्रदर्शन किया और एसडीएम ब्रजेश कुमार को ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज विश्नोई ने आरोप लगाया कि निजी स्कूलों में कोरोना को लेकर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। इससे बच्चों में कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है। स्कूलों में मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग नहीं हो रहा है। निजी स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस लेने के लिए लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहे है। छात्र-छात्राओं को स्कूल आने के लिए विवश कर रहे है। यहां तक की अभिभावकों से फीस वसूलने को लेकर डरा धमकाकर रहे है। सरकार के आदेशों का पालन न करने वाले ऐसे निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनकी मान्यता रद्द की जाए। ज्ञापन देने वालो में सुविधा भटनागर, कुलदीप, नीरज सिंघल, दीपक, अल्ताफ रजा, सोनू आदित्य, अंकित मलिक, पुष्पेंद्र राजपूत, रऊफ, अमित आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in