देवरिया: राष्ट्रीय लोक अदालत में 30 हजार मुकदमों का निस्तारण
देवरिया: राष्ट्रीय लोक अदालत में 30 हजार मुकदमों का निस्तारण

देवरिया: राष्ट्रीय लोक अदालत में 30 हजार मुकदमों का निस्तारण

देवरिया, 12 दिसम्बर (हि. स.) I राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को दीवानी कचहरी में हुआ। इसमें कुल 29891 मामलों का निस्तारण किया गया और प्रतिकर जुर्माना व अन्य मामलों में 7.84 करोड़ का सेटलमेण्ट किया गया। यह सेटलमेण्ट फरवरी माह में हुए लोक अदालत से 2.32 करोड़ रुपये ज्यादा वसूली हुई है। पिछली लोक अदालत से 16518 से अधिक मामलों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन प्रभारी जिला जज रजनीश कुमार, डीएम अमित किशोर, एसपी डा. श्रीपति मिश्र व प्राधिकरण के सचिव शिवेन्द्र मिश्र ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया। प्रभारी जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय दिलाने का एक माध्यम है। इसमें पीड़ितों को एक ही दिन में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर न्यायालयों के मुकदमों का निस्तारण कराने में सफलता मिलती है। डीएम अमित किशोर ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर होता है। इसमें कोई पक्ष हारता नहीं है। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने कहा कि जिसमें दोनों पक्ष जीत जाए वहीं लोक न्याय है। एक पक्ष के जीतने पर दूसरा पक्ष कभी कभी घटनाओं को जन्म दे देता है। लेकिन लोक अदालत के माध्यम से इस पर रोक लग जाती है। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला जज ने मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 7 वादों का निस्तारण करते हुए 37.90 लाख रुपये का प्रतिकर लगाया। लोक अदालत में राजस्व के विभिन्न न्यायालयों द्वारा राजस्व, अपराधिक, चकबंदी के लंम्बित मामलों, बैकों , बीएसएनएल, श्रम समेत कुल 29891 मामलों का निस्तारण कर 7.84 करोड़ का सेटलमेंट हुआ। इस बार फरवरी 2020 में हुए राष्ट्रीय लोक अदालत से 16518 मामलें अधिक निस्तारित की गई। वहीं 2.32 करोड़ रुपये ज्यादे वसूली हुई। हिन्दु स्थान समाचार / ज्योति /-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in