दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में प्रशिक्षित होंगे 540 अभ्यर्थी
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में प्रशिक्षित होंगे 540 अभ्यर्थी

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में प्रशिक्षित होंगे 540 अभ्यर्थी

प्रयागराज, 15 दिसम्बर (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र मम्फोर्डगंज में परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इस परियोजना में कुल 540 प्रशिक्षणार्थियों को बीपीओ कॉल सेंटर एवं सेल्स एग्जीक्यूटिव ट्रेन में कुल 280 से 290 प्रशिक्षणार्थी का चयन किया जाएगा। इस सम्बंध में अरविंद श्रीवास्तव प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) ने पत्र जारी करते हुए बताया है कि प्रयागराज से 50 अभ्यर्थी समेत लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, अयोध्या, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, वाराणसी तथा चंदौली जनपद से 35-35 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जिला मुख्यालय में प्राप्त आवेदन पत्र को प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ अग्रसारित किया जाएगा। आवेदन 31 दिसम्बर तक उत्तर प्रदेश स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ पहुंचना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि इसमें बीपीओ कॉल सेंटर के लिए 290 प्रशिक्षणार्थी अनुसूचित जाति से 120 प्रशिक्षणार्थी, अनुसूचित जनजाति से 23 प्रशिक्षणार्थी, अल्पसंख्यक से 46 प्रशिक्षणार्थी और सामान्य बीपीएल से 97 प्रशिक्षणार्थी तथा महिला अभ्यर्थी से 90 प्रशिक्षणार्थी व मनरेगा पोषित से 54 प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं। जिसकी सूची ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त होगी। वहीं, दिव्यांग वर्ग से 9 प्रशिक्षणार्थी शामिल होंगे। महिला अभ्यर्थी मनरेगा पोषित एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों की गणना क्रमांक एक से चार तक के वर्णित आरक्षण श्रेणी में में ही सम्मिलित है। वहीं जिला स्काउट मास्टर व जिला समन्वयक (आईटी) फिरोज आलम खान ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सेल्स एग्जीक्यूटिव ट्रेड के कुल 280 प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in