त्योहारों में सक्रिय हुआ खाद्य विभाग,खाद्य पदार्थो के लिए नमूने
त्योहारों में सक्रिय हुआ खाद्य विभाग,खाद्य पदार्थो के लिए नमूने

त्योहारों में सक्रिय हुआ खाद्य विभाग,खाद्य पदार्थो के लिए नमूने

उन्नाव,22 दिसम्बर (हि.स.)। क्रिसमस पर्व के अवसर पर खाद्य पदार्थों विशेष रूप से बेकरी उत्पाद एवं केक में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए सक्रिय हो गया है। जनपद में आज अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंजूषा सिंह व उनके कर्मचारियों ने तहसील बांगरमऊ में कई दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दो नमूने लिए। नमूना लेने के क्रम में केक व रस्क तहसील बांगरमऊ से लिया जबकि तहसील सफीपुर से एक केक एवं परियर व गदनखेड़ा से चार दूध के नमूनों को नियमानुसार संग्रहित किया। नमूनों में मानक का पता लगाने के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। अधिकारी मंजूषा सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अरुण कुमार दीक्षित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in