तीन महीने तक बकाएदारों का न काटे कनेक्शन, बिल जमा करने को करें प्रेरित: श्रीकांत शर्मा
तीन महीने तक बकाएदारों का न काटे कनेक्शन, बिल जमा करने को करें प्रेरित: श्रीकांत शर्मा

तीन महीने तक बकाएदारों का न काटे कनेक्शन, बिल जमा करने को करें प्रेरित: श्रीकांत शर्मा

लखनऊ, 22 दिसम्बर (हि.स.)। यदि तीन महीने तक बिजली का बिल बाकी है तो आपका कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। बिजली बिल भरने के लिए आपके यहां कर्मचारी जाएंगे और आपको प्रेरित करेंगे। यह निर्देश प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्होंने बैठक में लाइन लास पर भी चर्चा की और इसके लिए जन प्रतिनिधि व उपभोक्ताओं से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इसको सिंगल डिजिट में लाया जाय, जिससे उपभोक्ताओं को समुचित बिजली की व्यवस्था करने में सहुलियत हो। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पहले बकायेदार उपभोक्ताओं के यहां जाकर उन्हें बिल जमा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। तीन माह तक उनका कनेक्शन न काटा जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बगैर सूची लिये तकादा करने कार्मिक न जाएं। ऊर्जा मंत्री ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत योजनाओं और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ''सही बिल-समय पर बिल-डाउनलोडेबल बिल'' उपभोक्ता का अधिकार है। 31 जनवरी तक 100 प्रतिशत प्रोब बिलिंग सुनिश्चित करें। श्रीकांत शर्मा ने आगामी गर्मी में बिजली की समस्या उत्पन्न न हो। इसके लिए अभी से तैयारी करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालयों को ट्रिपिंग फ्री बिजली सुनिश्चित कराने के लिये प्रयास तेज कर दिया जाय। अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग करें। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in