तहसील मुख्यालय पर जरूरतमंदों को पांच रुपये में भरपेट भोजन कराएगी मातृभूमि की रसोई
तहसील मुख्यालय पर जरूरतमंदों को पांच रुपये में भरपेट भोजन कराएगी मातृभूमि की रसोई

तहसील मुख्यालय पर जरूरतमंदों को पांच रुपये में भरपेट भोजन कराएगी मातृभूमि की रसोई

गाजीपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के जखनियां तहसील मुख्यालय बाजार में मातृभूमि संगठन के सौजन्य से रबिवार को मातृभूमि की सार्वजनिक रसोई की शुभारंभ सिद्धपीठ भुड़कुड़ा मठ के पीठाधीश्वर महंथ शत्रुघ्न दास द्वारा फीता काटकर किया गया। इन्होंने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है, जिससे भूखे और जरूरतमंद लोगों को भोजन सामान्य ढंग से मिल सकेगा। गौरतलब हो कि समाज सेवी संगठन मातृभूमि जखनियां के कार्यकर्ताओं द्वारा अनोखी पहल का शुरुआत करते हुए जखनियां तहसील मुख्यालय पर मातृभूमि की रसोई शुरू किया गया, जहां श्रमिकों, जरूरतमंदों को महज पांच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं असहाय और निराश्रित को निशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। तहसील क्षेत्र ही नहीं बल्कि जनपद में अपने आप में अनोखी इस पहल की चर्चा लोगों में होती रही व स्थानीय लोगों ने आयोजकों के इस कार्य को काफी सराहा है। संगठन के संरक्षक नीरज सिंह 'अजेय' ने बताया कि मातृभूमि रसोई का मुख्य उद्देश्य जखनियां क्षेत्र के असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है, जिसमें केवल पांच रुपये में भोजन प्रदान किया जाएगा। आज कुल 72 आदमी ने मातृभूमि रसोई में भोजन किया है। कार्यक्रम के अंत में मातृभूमि संगठन के अध्यक्ष मेवालाल यादव ने बताया कि फिलहाल यह रसोई सोमवार, बुद्धवार व शुक्रवार को संचालित होगी। उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी ने बताया कि रसोई का समय दिन में 11 बजे से 1 बजे तक रहेगा। इस कार्यक्रम में प्रधान सर्वानन्द झुन्ना सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, मंटू सिंह, टिंकू सिंह, मुकेश मौर्या, सोनू तिवारी, रामजी मिश्रा, शैलेश यादव, जितेंद्र तिवारी, प्रिंयाशु पाण्डेय आदि मातृभूमि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीराम/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in