डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक-कुलपति
डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक-कुलपति

डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक-कुलपति

विद्यार्थी परिषद ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि गोरखपुर, 07 दिसम्बर (हि. स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार शाम उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब के व्यक्तित्व व कृत्तित्व को याद किया गया। बाबा साहब के आदर्शों व सिद्धान्तों पर चलकर देश व समाज का उत्थान का संकल्प लिया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के विचार आज के समय में भी प्रासंगिक हैं। आज भी समाज में जाति एवं वर्ग को लेकर भेदभाव व्याप्त है, जिसको समाप्त करने का संकल्प बाबा साहब ने लिया था। उनके संकल्प को पूरा करना हमारा कर्तव्य है। वह एक महान सामाजिक चिंतक एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री व विधिवेत्ता थे। भारत का संविधान बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका उन्ही की थी जिसमे उन्होंने सभी नागरिकों को स्वतंत्रता पूर्वक समाज में सम्मान के साथ जीने का अधिकार प्रदान किया। विशेष रूप से ऊंची-नीची जाति एवं वर्ग के बीच के भेदभाव को खत्म करने के लिए संविधान में प्रावधान निर्मित किए तथा उसके लिए व्यवहारिक प्रयोग किया। विश्वविद्यालय के डीन व इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्लानिंग प्रो. गोविंद पांडेय ने कहा कि बाबा साहब ने आजादी के बाद ही धारा 370, हिंदू कोड बिल जैसे विषयों पर अपने विचार स्पष्टता के साथ रखा। उन्होंने धारा 370 का विरोध किया तथा हिंदू कोड बिल को लागू करने के लिए पहल की। इस अवसर पर महानगर संगठन मंत्री आकाश, महानगर उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट किशन सहाय व गगनदीप भारती, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवनीत शर्मा, विभाग संयोजक सौरभ गौड़, डॉ. रामकेवल, डॉ. रामविलास, अनुराग मिश्रा आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in