डीएवी काॅलेज के कर्मचारी को अराजकतत्वों ने पीटा, राज्यमंत्री नीलकंठ ने लिया संज्ञान
डीएवी काॅलेज के कर्मचारी को अराजकतत्वों ने पीटा, राज्यमंत्री नीलकंठ ने लिया संज्ञान

डीएवी काॅलेज के कर्मचारी को अराजकतत्वों ने पीटा, राज्यमंत्री नीलकंठ ने लिया संज्ञान

वाराणसी,12 अक्टूबर (हि.स.)। डीएवी पीजी काॅलेज के कर्मचारी को सिगरा क्षेत्र के शिवाजी नगर कालोनी में सोमवार को कुछ अराजकतत्वों ने लाठी डंडे से पीट दिया। क्षेत्रीय लोगों ने बीच-बचाव कर कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। इस मामले की जानकारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डाॅ. नीलकण्ठ तिवारी को हुई तो उन्होंने एसएसपी से आरोपियों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया। एसएसपी ने तत्काल सिगरा थाना प्रभारी को इस मामले में मुकदर्मा दर्ज कर आरोपितों के गिरफ्तारी की हिदायत दी। पीड़ित कर्मचारी आशुतोष कुमार नायक ने बताया कि शिवाजी नगर कालोनी, महमूरगंज की ओर से आ रहा था। रास्ते में चार-पाॅच की संख्या में आये अराजक तत्वों ने लाठी डंडों से उस पर अनायास हमला कर कर दिया। सूत्रों ने बताया कि पीड़ित कर्मचारी महाविद्यालय में आयोजित होने वाली आनलाइन परीक्षाओं का प्रभारी है। पिछले दिनों हुई परीक्षाओं में शुचिता एवं पारदर्शिता के पालन में कई मुन्ना भाई किस्म के छात्रों को पकड़ चुका है। ऐसे में संभावना है कि उन्ही में से किसी ने उसके साथ साथियों को लेकर मारपीट की। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in