डीएम व एसपी ने मण्डल कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण
डीएम व एसपी ने मण्डल कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण

डीएम व एसपी ने मण्डल कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण

बांदा, 24 दिसम्बर (हि.स)। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक बांदा सिद्धार्थ शंकर मीणा, बांदा के साथ मण्डल कारागार बांदा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुरजीत कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। जिला कारागार बांदा में 16 बैरकों में बन्द कैदियों से उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई किसी भी बन्दी की किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं पायी गई तथा सभी बैरिकों का निरीक्षण किया गया। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सभी बन्दियों को मास्क आवश्य लगवाये जायें तथा वर्जित सामग्री किसी भी दशा में अन्दर न लाने दिया जाये। महिला कैदियों से भी उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गयी तथा पाकशाला में साफ-सफाई व्यवस्था देखी गयी जो सब ठीक थी। वहां बन रहे भोजन की गुणवत्ता भी ठीक थी।जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। वहां भर्ती मरीजों का हाल-चाल विषयक जानकारी प्राप्त की गयी जो सब ठीक था। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in