डीएम पोर्टिको के सामने फिर धरने पर बैठे अधिवक्ता हरिशंकर
डीएम पोर्टिको के सामने फिर धरने पर बैठे अधिवक्ता हरिशंकर

डीएम पोर्टिको के सामने फिर धरने पर बैठे अधिवक्ता हरिशंकर

-प्रशासन पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप, मांग पूरी होने तक धरने का ऐलान वाराणसी, 22 दिसम्बर (हि.स.)। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी के पोर्टिको के सामने जिला प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर मंगलवार को अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय फिर धरने पर बैठ गये। अधिवक्ता के धरने का समर्थन सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेमशंकर पांडेय और अन्य अधिवक्ताओं ने भी किया। अधिवक्ता के धरने पर बैठने की जानकारी पाते ही मौके पर एसीएम चतुर्थ अमृता सिंह भी पहुँची और पूरे प्रकरण की जानकारी ली। अधिवक्ता हरिशंकर पाण्डेय ने बताया कि रामेश्वर में उनका पुश्तैनी मकान है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के आने जाने का रास्ता अवरुद्ध कर प्रशासन पर्यटन विभाग का गेस्ट हाउस बनवा रहा है। इसी को लेकर डेढ़ माह पूर्व भी वे डीएम पोर्टिको के सामने धरने पर बैठे थे। तब एडीएम प्रशासन व एडीएम नगर, एसडीएम राजातालाब व तहसीलदार मौके पर गए थे और नापी कराकर 15 फुट का रास्ता देने को कहा था। आरोप है कि डेढ़ माह बाद भी बार-बार दौड़ाने के बावजूद रास्ता नहीं दिया गया। अंततः जिला प्रशासन के वादाखिलाफी के कारण मौलिक अधिकार के तहत सूचना देकर धरना पर बैठना पड़ा। अधिवक्ता ने कहा कि जब तक गांव में रास्ता मिल नहीं जाता तब तक भीषण ठंड में भी धरना रात दिन जारी रहेगा। धरने का समर्थन अधिवक्ता प्रभु नारायण पाण्डेय, विपिन पाठक, बहादुर सिंह मुन्ना, अवधेश सिंह, मुकेश मिश्रा, मीरा यादव, विशाल मौर्या, राजा आनन्द सिंह, हेमलता, घनश्याम मिश्रा, कन्हैया पटेल आदि ने किया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in