डीएम ने डीपीआरओ को लगाई फटकार मांगा स्पष्टीकरण
डीएम ने डीपीआरओ को लगाई फटकार मांगा स्पष्टीकरण

डीएम ने डीपीआरओ को लगाई फटकार मांगा स्पष्टीकरण

उन्नाव, 26 दिसम्बर (हि. स.)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जिला पंचायत राज अधिकारी पर कड़ी फटकार लगाते हुए जनपद की रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत फेज 2 बेस लाइन सर्वे प्रदेश में खराब रैंकिंग होना बेहद खेद जनक है। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ से लिखित स्पष्टीकरण तलब किया है। जनपद में स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 के अंतर्गत बेस लाइन सर्वे के असंतोषजनक ऑनलाइन फीडिंग में डीपीआरओ को 18 दिसंबर को कारण बताओ नोटिस डीएम द्वारा जारी किया गया था। लेकिन लापरवाही का आलम यह रहा। ऑनलाइन फीडिंग का कार्य 30 दिसंबर तक पूर्ण किए जाने के निर्देश से किंतु उसे पंचायती राज विभाग पूर्ण ना कर सका। जिलाधिकारी ने अपने पत्र में कहा है कि यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है और उच्चाधिकारियों की अवहेलना तथा पदिय दायित्वों के निर्वहन ठीक ढंग से ना किए जाने का संकेत है। जनपद में आला अधिकारियों के निर्देशों को अधिकारी धता बताते हैं। इसका नमूना भर यह है। मंडल और प्रदेश स्तर पर खराब प्रदर्शन के लिए अधिकारी से लेकर पटल सहायक और फील्ड यूनिट की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। तथा तय जिम्मेदारियों के क्रम में गुण दोष के आधार पर कार्यवाही भी की जानी चाहिए। लेकिन इस स्पष्टीकरण और नोटिस देने के बाद जनपद के विकास को गति ना दे पाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तक नहीं होती है। जिसके कारण प्रदेश स्तर पर योजनाओं का प्रदर्शन फिसड्डी रहता है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपने पत्रांक संख्या 766/जि.प./2020 दि. 19 दिसंबर ने डीपीआरओ को पत्र लिखकर 3 दिन के अंदर लिखित स्पष्टीकरण तलब किया है तथा उपरोक्त कार्य को समय पूर्ण करने के निर्देश भी दिए हैं। हिंदुस्थान समाचार/ अरुण कुमार दीक्षित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in