ट्रांसफार्मर पर चढ़कर ट्यूबवेल का तार जोड़ते समय किसान की करंट लगने से मौत
ट्रांसफार्मर पर चढ़कर ट्यूबवेल का तार जोड़ते समय किसान की करंट लगने से मौत

ट्रांसफार्मर पर चढ़कर ट्यूबवेल का तार जोड़ते समय किसान की करंट लगने से मौत

ललितपुर, 10 जुलाई (हि.स) ट्रांसफार्मर पर चढ़कर ट्यूबवेल का कनेक्शन जोड़ते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गयी। किसान का शव ट्रांसफार्मर पर काफी देर तक लटका रहा। सूचना मिलने पर पाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पाली के ग्राम करमरा निवासी 60 वर्षीय नाथूराम शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के दरम्यान खेत पर गया हुआ था। तभी वह ट्यूबवेल चलाने के लिए खेत पर खड़े खम्भों पर दस फुट ऊंचाई पर रखे ट्रांसफार्मर पर पहुंच गया और तार जोड़ने लगा कि अचानक करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जब लोगों ने उसे दस फुट ऊपर ट्रांसफार्मर पर मृतावस्था में लटका देखा तो परिजनों को सूचना दी। इसके अलावा सूचना मिलने पर पाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी व शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मृतक के छोटे भाई खिलन ने बताया कि नाथूराम उसके छः भाईयों में सबसे बड़ा था। खेत पर गया था कि तार में करंट आने से उसकी चपेट में आकर मौत हो गयी। इधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम करमरा में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर तार जोड़ते समय करंट लगने से किसान की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुंदन/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in