ज्योति पर्व के बाद गंगा में न करें प्रतिमा एवं पूजन सामग्री का विसर्जन
ज्योति पर्व के बाद गंगा में न करें प्रतिमा एवं पूजन सामग्री का विसर्जन

ज्योति पर्व के बाद गंगा में न करें प्रतिमा एवं पूजन सामग्री का विसर्जन

वाराणसी, 13 नवम्बर (हि.स.)। ज्योति पर्व दीपावली के बाद गंगा में प्रतिमा और पूजा सामग्री के विसर्जन को रोकने के लिए नमामि गंगे के कार्यकर्ता सजग है। दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चला कार्यकर्ताओं ने गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाने में लोगों से सहयोग की अपील की। शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने घाट पर मौजूद दुकानदारों को कपड़े का झोला उपयोग करने और सिंगल यूज प्लास्टिक से दूर रहने की सलाह दी। इस दौरान संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि दीपावली पर्व पर गंगा में लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं, भगवान की तस्वीर, धार्मिक कैलेंडर, पूजन सामग्री एवं फूल माला आदि का विर्सजन न करें। गंगा स्वच्छ रहेगी तो सभी को फायदा होगा। गंगा में गंदगी फैलाने से बचाने की अपील कर शुक्ला ने कहा कि सरकार के साथ प्रत्येक काशीवासी, गंगा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं, दुकानदार और नाविकों का कर्तव्य है कि मां गंगा को निर्मल व स्वच्छ रखें और पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान में शामिल हो। अभियान में शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरी, रामप्रकाश जायसवाल, सीमा चौधरी आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in