जेल में बंद मेराज व उसके भांजे की मुश्किलें बढ़ी, गैंगेस्टर में मुकदमा पंजीकृत
जेल में बंद मेराज व उसके भांजे की मुश्किलें बढ़ी, गैंगेस्टर में मुकदमा पंजीकृत

जेल में बंद मेराज व उसके भांजे की मुश्किलें बढ़ी, गैंगेस्टर में मुकदमा पंजीकृत

वाराणसी, 12 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वांचल के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के खास सहयोगी जेल में बंद भाई मेराज व उसके भांजे सहयोगी परवेज की मुश्किलें कम नही हो रही। जैतपुरा पुलिस ने दोनों के खिलाफ उप्र गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (गैंगेस्टर एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फर्जी तरीके से असलहे का लाइसेंस लेने और उसके नवीनीकरण के मामले में कार्यवाही हुई है। दोनों इस मामले में पहले से ही जेल में है। अफसरों के अनुसार जिलाधिकारी की अनुमति मिलते ही भाई मेराज द्वारा अपराध से अर्जित संपत्तियों को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया जाएगा। बताते चले थाना प्रभारी जैतपुरा ने भाई मेराज के घर की कुर्की के लिए न्यायालय से आदेश मांगा था। न्यायालय में भाई मेराज के अधिवक्ता के मुखर विरोध के बाद याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी थी। आरोप है कि अशोक विहार कालोनी निवासी मेराज अहमद उर्फ भाई मेराज ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपने शस्त्रों का नवीनीकरण कराया था। जांच के बाद जैतपुरा थाने में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले में आरोपी मेराज के फरार होने के चलते उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। पुलिस टीम ने उसके घर कुर्की की नोटिस चस्पा किया था। इसके बाद जैतपुरा और कैंट थाने में मेराज के खिलाफ चार अन्य मुकदमे भी दर्ज किए गए। पुलिस ने इन मामलों में मेराज के भाई व यूपी पुलिस के सिपाही सेराज और भांजे हिस्ट्रीशीटर परवेज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में भाई मेराज ने भी पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in