जिला कारागार में लगा नेत्र शिविर, 400 दिव्यांग बंदियों को मिले चश्में
जिला कारागार में लगा नेत्र शिविर, 400 दिव्यांग बंदियों को मिले चश्में

जिला कारागार में लगा नेत्र शिविर, 400 दिव्यांग बंदियों को मिले चश्में

- दिव्यांगों को वितरित किये गये कृत्रिम उपकरण कानपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। सामाजिक संस्थाएं जिला कारागार में बंदियों के लिए अक्सर स्वास्थ्य शिविर लगाती रहती हैं, लेकिन शनिवार को लगा नेत्र शिविर सिर्फ दिव्यांग बंदियों के लिए रहा। यहां पर विशेषज्ञ डाक्टरों ने दिव्यांग बंदियों का नेत्र परीक्षण किया और संस्था ने चार सौ बंदियों को चश्मा व दवाइयां वितरित की। इसके साथ ही कृत्रिम उपकरण भी दिये गये और आगे भी ऐसा ही शिविर लगाने की बात कही गयी। कानपुर जिला कारागार में बंदियों के इलाज के लिए शनिवार को शिविर लगाया गया। इस शिविर का आयोजन सक्षम संस्था के कोषाध्यक्ष योगेश बाजपेयी के द्वारा हुआ। नेत्र शिविर में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डाक्टर शरद बाजपेयी और उनकी टीम ने चार सौ बंदियों का परीक्षण किया। आंखों की जांच के साथ चश्में और दवाओं को बांटा गया। इतना ही नहीं दिव्यांग की जांच के साथ कृत्रिम उपकरण बांटे गए। योगेश ने बताया कि जिन मरीजों का ऑपरेशन की आश्वयकता है उनका भी इलाज होगा। इसके लिए जेल अधीक्षक से बात करेंगे। इस नई पहल से बंदियों के बीच में खुशी का माहौल दिखा। योगेश बाजपेई ने बताया कि आगे भी वे शिविर का आयोजन करेंगे, ताकि जेल में बंद बंदियों और कैदियों को गंभीर रोगों से बचाया जा सके। बताया कि आज लगभग 50000 के चश्में व आई ड्रॉप्स का वितरण किया गया। इस शिविर में दिव्यांग बंदियों को कत्रिम उपकरण मिल सके इसके लिए जिला दिव्यांग कार्यालय से मेहरबान सिंह प्रशांत मौजूद रहें। उन्होंने फॉर्म भरा कर उनका रजिस्ट्रेशन किया। जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने बताया कि संस्था की पहल सराहनीय रही और बंदियों में खुशी का माहौल रहा। इस दौरान डिप्टी जेलर प्रणय सिंह, अंबुज शुक्ला, एसके पांडेय, शिवम शर्मा, पुनीत, कुबेर, अमन, दीपक अवस्थी, अनूप मिश्रा आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in