चौथी पुत्री के जन्म लेने पर क्षुब्ध होकर पिता ने जहर खाकर की आत्महत्या
चौथी पुत्री के जन्म लेने पर क्षुब्ध होकर पिता ने जहर खाकर की आत्महत्या

चौथी पुत्री के जन्म लेने पर क्षुब्ध होकर पिता ने जहर खाकर की आत्महत्या

ललितपुर, 03 दिसम्बर(हि.स.)। जनपद में पुत्री के पैदा होने की जानकारी मिलने पर एक पिता ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि देर रात मृतक के यहां चौथी पुत्री ने जन्म लिया था, जिससे वह दुखी हो गया और उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मड़ावरा के ग्राम धुरवारा निवासी 29 वर्षीय विनोद अहिरवार की पत्नी कमलेश को बुधवार की रात साढ़े दस बजे प्रसव पीड़ा हुई तो उसे वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा भर्ती कराया गया, जहां उसने एक पुत्री को जन्म दिया। बेटी के जन्म जानकारी गांव पिता विनोद के पास पहुंची तो वह उससे क्षुब्ध हो गया। उसे आस थी कि इस बार पत्नी पुत्र को जन्म देगी। इससे पूर्व भी उसकी तीन पुत्रियां हैं। चौथी बेटी होने पर विनोद ने गुरुवार को दोपहर में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा ले गये, जहां हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए ललितपुर रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, मृतक के पिता पजना ने बताया कि विनोद की शादी 12 वर्ष पूर्व पटसेमरा निवासी कमलेश से हुई थी। इस दौरान उसकी तीन पुत्रियां हुई और बीती रात चौथी पुत्री ने जन्म लिया था। चौथी पुत्री होने पर बेटे ने जहर खाकर जान दे दी। हिन्दुस्थान समाचार/कुंदन-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in