घोटाला: बंद पड़े ट्यूबवेल का भी रखरखाव कर रहा नगर निगम
घोटाला: बंद पड़े ट्यूबवेल का भी रखरखाव कर रहा नगर निगम

घोटाला: बंद पड़े ट्यूबवेल का भी रखरखाव कर रहा नगर निगम

मेरठ, 13 अगस्त (हि.स.)। तमाम तरह के विवादों में रहने वाले नगर निगम का नया कारनामा सामने आया है। नगर निगम के अधिकारियों ने अपने चहेते ठेकेदार को कुछ ऐसे ट्यूबवेल के रखरखाव का भुगतान कर डाला जो वर्षो से बंद पड़े हैं। मामले का खुलासा पूर्व पार्षद अजय गुप्ता ने किया है। गुरुवार को भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से आरोपित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एमडीए द्वारा विकसित श्रद्धापुरी फेस टू, डिफेंस एनक्लेव, पांडव नगर, गंगानगर, सैनिक विहार, वेदव्यासपुरी, रक्षापुरम और ध्यानचंद नगर कॉलोनी काफी समय पहले नगर निगम को हस्तांतरित कर दी गई थीं। इन काॅलोनियों में लगे ट्यूबवेल और पानी की टंकियां खस्ताहाल हो चुकी थीं। कई ट्यूबवेल पर तो बिजली कनेक्शन भी नहीं है। ऐसी हालात में इनसे क्षेत्र में पानी की सप्लाई संभव नहीं थी। पूर्व पार्षद अजय गुप्ता ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद नगर निगम जलकल विभाग के अधिकारियों ने इन नलकूपों के रखरखाव का ठेका अपने एक चहेते ठेकेदार के नाम पर छोड़ दिया। प्रति नलकूप रखरखाव के लिए 18 हजार रुपये प्रतिमाह की रकम भी निर्धारित की गई। नगर निगम के अधिकारी काफी समय तक इन बंद नलकूपों के रखरखाव का भुगतान भी ठेकेदार को करते रहे। अजय गुप्ता ने पूरे प्रकरण की शिकायत मेरठ की कमिश्नर से की। अब गुरुवार को भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in