गोण्डा में तीन बहनों पर एसिड अटैक को लकर सरकार पर हमलवार हुआ विपक्ष
गोण्डा में तीन बहनों पर एसिड अटैक को लकर सरकार पर हमलवार हुआ विपक्ष

गोण्डा में तीन बहनों पर एसिड अटैक को लकर सरकार पर हमलवार हुआ विपक्ष

मायावती बोलीं, यूपी में हर प्रकार का अपराध सर चढ़कर क्यों बोल रहा? अजय लल्लू बोले, सरकार का अपराधियों को संरक्षण दिये जाने का दुष्परिणाम है घटना उप्र का नाम बदलकर अब मुख्यमंत्री को अपराध प्रदेश कर देना चाहिए-जूही सिंह लखनऊ, 13 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद गोण्डा में तीन बहनों पर तेजाब फेंकने की घटना को लेकर विरोधी दल ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कहा कि भू-माफियाओं द्वारा पुजारी की हत्या के प्रयास के बाद गोण्डा में ही सोते समय तीन दलित बहनों पर एसिड डालकर जलाने की प्रयास अति-दुःखद व शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का इतना बिगड़ जाना बड़ी चिन्ता की बात जरूर है। आखिर यूपी में हर प्रकार का अपराध सर चढ़कर क्यों बोल रहा है? समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का नाम बदलकर अब मुख्यमंत्री को अपराध प्रदेश कर देना चाहिए। हर तरह की आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।गोण्डा की घटना की बात करें तो प्रदेश में एसिड क्यों खुले आम बिक रहा है। इसका सरकार को जवाब देना चाहिए। क्या इस पर सरकार के कोई निर्देश नहीं हैं? क्या ऐसे सुरक्षा मिलेगी की महिलाओं को। पुलिस का इकबाल कहां है, इस पर मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए। वहीं कांग्रेस महासचिव व उप्र प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए योगी सरकार की महिला अत्याचारों के प्रति राजनीति से प्रेरित होकर अपराधियों के साथ खड़े होना और उन्हें बचाने की नीति को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सरकार की इसी नीति के चलते अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यह घटना योगी सरकार द्वारा अपराधियों को लगातार संरक्षण दिये जाने का दुष्परिणाम है। उन्होंने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि वह जब जहां चाहते हैं जघन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और प्रदेश सरकार इन घटनाओं के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के बजाए इन्हें छिपाने के लिए अपराधियों को संरक्षण देने का प्रयास कर रही है। अजय कुमार लल्लू ने एक अन्य मामले में राजधानी में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के सामने आज महराजगंज की एक महिला द्वारा अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने के प्रयास की घटना पर कहा कि यह योगी सरकार की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था का सबूत है। उन्होंने कहा कि यदि महिला को स्थानीय स्तर पर न्याय मिल जाता तो उसे राजधानी लखनऊ आकर आत्मदाह का प्रयास न करना पड़ता। यह भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार और उन्हें न्याय दिलाने में असफल कानून व्यवस्था का जीता-जागता उदाहरण भी है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in