गांगनौली गांव में संपत्ति की जांच करने पहुंची पीडब्लूडी विभाग की टीम
गांगनौली गांव में संपत्ति की जांच करने पहुंची पीडब्लूडी विभाग की टीम

गांगनौली गांव में संपत्ति की जांच करने पहुंची पीडब्लूडी विभाग की टीम

बागपत, 04 सितम्बर (हि. स.)। जिले के दोघट थाना क्षेत्र के एक लाख के इनामी रहे प्रमोद राठी के परिवार की संपत्ति की जांच करने शुक्रवार को पीडब्लूडी विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ गांगनौली गांव पहुंची। टीम ने मकान एवं खेत की जमीन आदि की जानकारी कराई। टीम के पहुंचने से गांव में हड़कंप मचा रहा। गांगनौली गांव में पीडब्लूडी विभाग के जेई केपी भारती, राजीव कुमार दोघट व रमाला थाना पुलिस के साथ पहुंची। बताया गया कि पीडब्लूडी विभाग द्वारा ग्राम प्रधान सुभाषना के परिवार की संपत्ति की जानकारी जुटाई गई। जिसमें गांव में बने मकानों, खाली पड़ी जमीन तथा खेती की जमीन आदि की जानकारी कर उसकी कीमत आंकी गयी। जेई पीडब्लूडी विभाग ने बताया कि जमीन एवं मकान की मापतौल संबंधी सभी जानकारी कर उच्च अधिकारियों के यहां भेजी जाएगी। इस मौके पर एसएसआई दोघट सुशील कुमार, एसओ रमाला रमेश सिंह सिद्धू, एसआई अरविंद चौहान, श्रीओम गौतम, ओमप्रकाश बधेल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in