गंगनहर में औद्योगिक कचरा डालने वालों पर कसेगा शिकंजा
गंगनहर में औद्योगिक कचरा डालने वालों पर कसेगा शिकंजा

गंगनहर में औद्योगिक कचरा डालने वालों पर कसेगा शिकंजा

गाजियाबाद, 04 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में पीने का पानी उपलब्ध कराने वाली गंग नहर में औद्योगिक कचरा डालने वाली इकाइयों पर शिकंजा कसा जाएगा। जिला प्रशासन ने ऐसी औद्योगिक इकाइयों पर निगरानी के लिए दो निगरानी समितियों का गठन किया है। गंग नहर में जहरीला औद्योगिक कचरा डालने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने गाजियाबाद सदर और मोदीनगर तहसील में निगरानी समितियों का गठन कर दिया है। गाजियाबाद से गुजरने वाली गंगनहर में सात औधोगिक इकाईयों का कचरा गिरता है। इन दोनों समिति की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। समितियों की जिम्मेदारी होगी कि किसी भी औद्योगिक इकाई का कचरा किसी भी कीमत पर गंग नहर में न गिरें। कोई भी रंगीन द्रव्य औद्योगिक इकाई द्वारा सबसे पहले जलसंशांेधन यंत्र के शोधित किया जाएगा। इसके बाद साफ पानी को ही गंग नहर में निस्तारित किया जा सकता है। गाजियाबाद सदर के लिए समिति में एसडीएम गाजियाबाद, कोतवाली प्रभारी, सहायक पर्यावरण अभियंता बीके सिंह, अवर अभियंता नवनीत कुमार पाण्डे और क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण विभाग द्वारा नामित जूनियर रीसर्च फैलो को नामित किया गया है। मोदीनगर तहसील के लिए एसडीएम मोदीनगर, थाना प्रभारी मोदीनगर, सहायक पर्यावरण अभियंता बीके सिंह, अवर अभियंता नवनीत कुमार पाण्डे और क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा नामित जूनियर रीसर्च फैलो को नामित किया गया है। जिलाधिकारी डाॅ. अजय शंकर पाण्डे ने बताया कि गाजियाबाद सदर में केवल एक औद्योगिक इकाई अशोका पल्प एण्ड पेपर प्राईवेट लिमिटेड लोनी रोड मोहननगर को चिहिन्त किया गया है। मोदीनगर इलाके में छह औद्योगिक इकाईयांे को चिन्हित किया गया है। इनमें गाजियाबाद आर्गेनिक लिमिटेड भोजपुर मोदीनगर, कार्तिक फेब्रिक प्राइवेट लिमिटेड मुरादनगर, कृपाराम डेरी प्राइवेट लिमिटेड भोजपुर मोदीनगर, मोदी डिस्टलरी मोदीनगर, मोदीनगर पेपर मिल और मोदी शुगर मिल शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in