कड़े प्रतिबंधों के बीच कुशीनगर में लगेगा नव वर्ष मेला
कड़े प्रतिबंधों के बीच कुशीनगर में लगेगा नव वर्ष मेला

कड़े प्रतिबंधों के बीच कुशीनगर में लगेगा नव वर्ष मेला

कुशीनगर, 23 दिसम्बर (हि. स.)। कोविड-19 प्रोटोकाल के कड़े प्रतिबंधों के बीच इस वर्ष नव वर्ष मेला लगेगा। प्रतिबन्धों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। प्रशासन ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। गत बर्ष सुरक्षा कारणों के चलते प्रशासन ने मेले पर रोक लगा दी थी। बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम पूर्ण बोरा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोगों को मास्क लगाने के नियम का पूरी तरह पालन करना होगा। मास्क लोग घर से लगाकर ही आएं तो बेहतर होगा। मेले में भी मास्क की बिक्री होगी। इविनिंग वाकिंग एरिया में कोई भी अतिरिक्त खान पान की दुकान नहीं लगेगी। खान-पान की दुकान माथाकुंवर मन्दिर से रामाभार स्तूप के मध्य ही लगेंगी। जो स्थाई दुकान पूर्व से है वो भी सीमा के भीतर ही रहेंगी। उन दुकान का विस्तार सड़क पटरी पर नहीं होगा। वाहन तय पार्किंग स्थल पर ही लगेंगे। प्लास्टिक बैग, पालीथिन, खान पान की सामग्री लेकर पुरतात्विक महत्व के परिसर में नहीं ले जाया जा सकेगा। एसडीएम ने बताया कि 31 दिसम्बर की रात से ही प्रमुख मार्गों पर बैरियर लग जायेंगे। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान एम्बुलेंस, फायर सर्विस, सचल प्रसाधन, पेयजल, पब्लिक एनाउंस सिस्टम व्यवस्था समेत पीएसी व पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। अराजकता पैदा करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नही जाएगा। पश्चिम बिहार व मण्डल के जिलों से आते हैं लोग नए साल के पहले दिन कुशीनगर में पिकनिक मनाने पश्चिम यूपी के साथ गोरखपुर मण्डल के सभी जिलों से लोग उमड़ते हैं। भारी भीड़ को नियन्त्रित करने के लिए प्रशासन को पसीना बहाना पड़ता है। गत बर्ष प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते मेला पर रोक लगा दिया था। किंतु इस बार कड़े प्रतिबन्धों के बीच लोगों को आने की छूट दी है। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in