कोरोना के नये मिले 4 पॉजिटिव केस के बाद प्रशासन ने कराई बैरिकेडिंग व सैनिटाइज
कोरोना के नये मिले 4 पॉजिटिव केस के बाद प्रशासन ने कराई बैरिकेडिंग व सैनिटाइज

कोरोना के नये मिले 4 पॉजिटिव केस के बाद प्रशासन ने कराई बैरिकेडिंग व सैनिटाइज

फतेहपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण नगर में चार और करोना पॉजिटिव केस मिले हैं। अब तक कुल 8 करोना पॉजिटिव केस हो चुके हैं। नए केस मिलने वाले स्थानों पर नगर पालिका परिषद द्वारा बैरिकेडिंग कर सैनिटाइज किया गया है। ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बजाय धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। नये नये क्षेत्रों को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। बिन्दकी कस्बे में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर आम जनता में चिंता बढ़ गयी है और प्रशासन भी परेशान है। बिन्दकी नगर में 4 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद नगर में प्रशासन सक्रिय है। जानकारी मिलने के बाद बिंदकी लेखपाल भान सिंह, नगर पालिका परिषद की टीम के साथ नगर के खजुहा चौराहा के समीप जहानपुर मोहल्ला के अंतर्गत आने वाले घर के समीप बैरिकेडिंग करके सील कर दिया गया और सैनिटाइजेशन भी किया गया। यहां पर एक ही घर में दंपत्ति को कोरोना पॉजिटिव निकला है। उपजिलाधिकारी आशीष कुमार ने आसपास के लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बेवजह घरों से न निकले। सामाजिक दूरी का पालन करें तथा घर से निकले तो मॉस्क अवश्य लगाएं रहे। समय-समय पर हाथ भी धुलते रहे। इसके अलावा नगर के मोहल्ला कटरा महाजनी गली में भी आज एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद वहां पर भी बैरिकेडिंग करके सील कर दिया गया तथा नगर पालिका परिषद द्वारा दवा का छिड़काव करके सैनिटाइजेशन भी किया गया। इसी क्रम में कस्बे के मोहल्ला पुरानी बिंदकी मे सबसे पहले कोरोना वाले घर में ही एक अन्य कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद वहां पर भी एक बार फिर से बैरिकेडिंग पोस्ट व्यवस्थित कर सैनिटाइज किया गया। कस्बे में पहले नगर के मोहल्ला पैगंबरपुर नई कॉलोनी इलाहाबाद बैंक के समीप तथा मोहल्ला पुरानी बिंदकी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। अब तक नगर में ही कुल 8 कोरोना पॉजिटिव केश सामने आए हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन नगर पालिका तथा पुलिस लगातार सक्रिय है। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in