कृषि कानून के विरोध में लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन
कृषि कानून के विरोध में लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन

कृषि कानून के विरोध में लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन

वाराणसी, 07 दिसम्बर (हि.स.)। सोमवार को लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी व पूर्वांचल किसान यूनियन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने किसान कानून का विरोध कर कचहरी स्थित शास्त्रीघाट पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान धरना स्थल पर पहुंची एसीएम चतुर्थ को कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरना में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रजीत पटेल और योगीराज पटेल ने सरकार से तीनों कृषि बिल को वापस लेने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीनों कानूनों को वापस लेने तक कार्यकर्ता वाराणसी में अनिश्चित कालीन धरना देंगे। वर्तमान सरकार किसानोंं के प्रति असंवेदनशील है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in