कुशीनगर स्थित नागरिक उड्डयन की 38 हेक्टेयर भूमि का कसाडा करेगा विकास
कुशीनगर स्थित नागरिक उड्डयन की 38 हेक्टेयर भूमि का कसाडा करेगा विकास

कुशीनगर स्थित नागरिक उड्डयन की 38 हेक्टेयर भूमि का कसाडा करेगा विकास

-व्यावसायिक, आवासीय व सामुदायिक योजनाएं होंगी लॉन्च कुशीनगर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। नागरिक उड्डयन विभाग की 19 गांवों में स्थित 38 हेक्टेयर भूमि पर कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (कसाडा) विकास परियोजनाएं स्थापित करेगा। कसाडा के अध्यक्ष-आयुक्त गोरखपुर ने भूमि के हस्तांतरण की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कसाडा इस भूमि पर आवासीय, व्यावसायिक व सामुदायिक योजनाएं लॉन्च करेगा। दरअसल कसया तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम कनखोरिया, सेमरी, सेमराधुसी, डिघवा बुजुर्ग, परसौनी मुकन्दहा, बैरिया राजा, बेलवा रामजस, भरौली, नीबी, कसया, बेलवा दुर्गाराय, नरकटिया खुर्द, मथौली, खोराबार, भलुही मदारीपट्टी, गोपालगढ़, चरगहा में नागरिक उड्डयन विभाग की भूमि स्थित है। भूमि उड्डयन विभाग के लिए अनुपयोगी है पर बेशकीमती हैं। कई भूखण्ड मुख्य बाजार व हाइवे के किनारे स्थित हैं। भूमि पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। कसाडा ने इस भूमि पर माल, व्यावसायिक काम्प्लेक्स, आवासीय कालोनी, मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, पार्क, पार्किंग आदि बनाने की योजनाएं बनाई है। इसके लिए भूमि को कसाडा के नाम हस्तांतरण होना जरूरी है। आयुक्त ने तहसील प्रशासन को जमीनों का डेटा तैयार कर हस्तांतरण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया है। 19 गांवों में नागरिक उड्डयन विभाग की कुल 105 हेक्टेयर जमीन है। 52 हेक्टेयर जमीन एयरपोर्ट के सीमा के भीतर है। एक तिहाई जमीन पर रास्ता व सड़क है। 18 हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य है। शेष 20 हेक्टेयर भूमि पर लोगों ने अवैध रूप से कच्चा पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है। प्रशासन अतिक्रमित भूमि को खाली कराने की योजना बना रहा है। इस सम्बंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सचिव कसाडा पूर्ण बोरा ने बताया कि योजना पहले से बनी है। अब क्रियान्वयन शुरू किया गया है। हस्तांतरण की अनुमति के लिए शासन को पत्र भेजा जायेगा। कसाडा की योजना इस भूमि पर आवासीय, व्यावसायिक व सामुदायिक योजना लांच करने की है। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in