कुशीनगर : कोहरे में ट्रक-बस की टक्कर में चालक समेत दो की मौत, 15 घायल
कुशीनगर : कोहरे में ट्रक-बस की टक्कर में चालक समेत दो की मौत, 15 घायल

कुशीनगर : कोहरे में ट्रक-बस की टक्कर में चालक समेत दो की मौत, 15 घायल

कुशीनगर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के कसया थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह घना कोहरा के दौरान एनएएचआई पर खड़े ट्रक में यात्रियों से भरी डबल डेकर बस की भिड़ंत हो गई। घटना में चालक व एक यात्री की मौत हो गई। 15 यात्री घायल हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी। घने कोहरे के कारण हुई दुर्घटना के बाद बस में पीछे से एक अन्य ट्रक के ठोकर मारने से बस चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। यात्रियों में चीख—पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को पुलिस की सहायता से अस्पताल भिजवाया। कड़ाके की पड़ रही ठंड व घना कुहासा के बीच लोग अभी घरों में दुबके थे कि वाहनों के टक्कर की तेज आवाज हुई। कुछ ही देर बाद यात्रियों की चीख-पुकार की आवाज से कोहराम मच गया। लोग मौके पर पहुंचे तो डबल डेकर बस हाईवे पर खड़े ट्रक में भिड़ी थी। उसके पीछे एक और ट्रक ने ठोकर मारी थी। यात्री कुछ बस में फंसे थे तो कुछ बाहर रो-चिल्ला रहे थे। दुर्घटना के कारण फोरलेन जाम हो गया था। कुछ युवक लाल कपड़ा लेकर सड़क किनारे खड़ा हो आने वाले वाहनों को दुर्घटना की सूचना देने लगे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन मार्ग से हटा कर आवागमन बहाल कराया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक हाइवे जाम रहा। चार किमी. लंबा वाहनें का काफिला खड़ा हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस और स्कूली बच्चों को गांवों के रास्ते निकाला। बस में लगभग 80 यात्री सवार थे। मृतक की शिनाख्त यात्री उपेंद्र दास (40) निवासी मंसूर चौक बेगूसराय व चालक वेदप्रकाश सिंह (36) निवासी तारपुर थाना हसनपुर जिला अमरोहा के रूप में हुई। दुर्घटना में मोहम्मद तनवीर, भरत महतो, पवन सिंह, आशा देवी, रामप्रकाश, रामसेवक सहित 15 यात्रियों के घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि घायलों के नाम पता की जानकारी की जा रही है। बाकी बचे यात्रियों को गंतव्य पर भेजने की व्यवस्था कराई गई। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in