कुलपति नीलिमा गुप्ता के कार्यकाल में होगी कानपुर विश्वविद्यालय की काउन्सलिंग
कुलपति नीलिमा गुप्ता के कार्यकाल में होगी कानपुर विश्वविद्यालय की काउन्सलिंग

कुलपति नीलिमा गुप्ता के कार्यकाल में होगी कानपुर विश्वविद्यालय की काउन्सलिंग

कानपुर, 25 सितम्बर (हि.स.)। कानपुर विश्वविद्यालय में इस सत्र की प्रवेश काउन्सलिंग वर्तमान कुलपति नीलिमा गुप्ता के कार्यकाल में सम्पन्न होगी। उनके तबादले और नए कुलपति की नियुक्ति का अभी टलना तय माना जा रहा है। 19 फरवरी 2018 में कानपुर विश्वविद्यालय की कमान सम्भालने आयी कुलपति नीलिमा गुप्ता का तबादला तिलक मांझी विश्वविद्यालय पर उसी पद के लिए हो गया था। उनके स्थान पर राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति केएन सिंह की नियुक्ति शासन स्तर पर की गयी थी। दोनों के तबादले और ज्वाइनिंग को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही। उनके तबादले के बीच की कानपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित कर दिए गए थे। अब छात्रों की काउन्सलिंग की प्रक्रिया किसके कार्यकाल में होगी और ये तय नहीं हो पा रहा था। कानपुर विश्वविद्यालय के नौ पाठयक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग साढ़े बारह हजार छात्रों का चयन किया गया जिनकी काउन्सलिंग होनी है। सबसे बड़ी समस्या इसी बात की सामने आ रही थी जब छात्रों की काउन्सलिंग किसके नेतृत्व में होगी। चूंकि विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों की काउन्सलिंग प्रक्रिया को अमली जामा जल्द ही पहनाया जाना है जिससे सत्र शून्य होने से बच जाए उसके लिए समय का इंतजार नहीं किया जा सकता है। इस सम्बंध में कुलसचिव एके यादव ने बताया कि कानपुर विश्व विद्यालय की इस बार की प्रवेश काउन्सलिंग कुलपति नीलिमा गुप्ता के कार्यकाल में होगी। अभी उनके कार्यकाल में भी थोड़ा समय शेष बचा हुआ है। शनिवार को होने वाली पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा टली कानपुर विश्वविद्यालय की स्नातक वर्ष की पर्यावरण विज्ञान विषय की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है। अब ये परीक्षा 4 अक्टूबर को निर्धारित पालियों में ही आयोजित करायी जाएगी। इसके लिए परीक्षा केन्द्रों में भी किसी तरह का बदलाव नही किया गया है। यह जानकारी कानपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक व कुलसचिव अनिल कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार 26 सितम्बर को बीए, बीकॉम व बीएससी के अंतिम वर्ष के लिए पर्यावरण विषय की परीक्षा आयोजित होनी थी जो अपरिहार्य कारणों से टाल दी गयी है अब ये परीक्षा 4 अक्टूबर को उसी समय पर आयोजित की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in