काशी की रामलीला लीला प्रेमी डिजिटल प्लेटफार्म पर देख सकेंगे, काशीघाट वाक की पहल
काशी की रामलीला लीला प्रेमी डिजिटल प्लेटफार्म पर देख सकेंगे, काशीघाट वाक की पहल

काशी की रामलीला लीला प्रेमी डिजिटल प्लेटफार्म पर देख सकेंगे, काशीघाट वाक की पहल

-संस्था के ट्विटर हैंडल पर प्रतिदिन दो मिनट 20 सेकेंड का एपिसोड प्रसारित होगा वाराणसी, 14 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना संकट काल में प्रमुख त्यौहारों की खुशी छिनने के बाद रामलीला प्रेमी अब रामलीला देखने से भी वंचित है। कोरोना के कारण रामनगर सहित पूरे शहर की प्रमुख रामलीलाएं फिलहाल स्थगित है। रामलीला प्रेमियों में निराशा का भाव देख काशी घाट वॉक के संस्थापक और बीएचयू के सर सुंदर लाल चिकित्सालय के प्रमुख न्यूरो सर्जन प्रो.वीएन मिश्रा ने बड़ी पहल की है। अब रामलीला प्रेमी अपने घरों में रहकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ट्विटर पर रामलीला देख सकेंगे। काशी घाट वॉक के ट्विटर हैंडल पर प्रतिदिन दो मिनट 20 सेकेंड के एपिसोड में रामलीला के सभी प्रसंगों को देखा जा सकता है। प्रो. मिश्र ने सोमवार को बताया कि रामलीला का प्रसारण एक से 30 अक्तूबर के बीच किया जायेगा। प्रसारण के लिए रामलीला की रिकार्डिंग शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रामलीला के प्रमुख पात्रों के संवाद डब हो रहे है। प्रो. मिश्र के अनुसार वीडियो में दिखने वाले रामलीला के प्रमुख पात्र लुगदी से बने मुखौटे धारण करेंगे। विदेशों में रामलीला करने वाले कलाकारों को भेजने के लिए मुखौटों के 35 सेट तैयार है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में जन्मस्थान पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की खुशी में विदेशी रामलीला कलाकारों को भेंट करने के लिए बनाए गए रामलीला के मुखौटे को बाबा विश्वनाथ के दरबार में चढ़ाया जायेगा। संकटमोचन मंदिर और मां गंगा को चढ़ाने के बाद इन मुखौटो को 15 सितंबर के बाद विदेश रवाना कर दिया जाएगा। मुखौटों की पहली खेप अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, रूस, थाइलैंड, म्यांमार, कंबोडिया आदि देशों में जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in