कानपुर  रेल टर्मिनल से पहली बार मुम्बई के लिए रवाना हुआ कंटेनर
कानपुर रेल टर्मिनल से पहली बार मुम्बई के लिए रवाना हुआ कंटेनर

कानपुर रेल टर्मिनल से पहली बार मुम्बई के लिए रवाना हुआ कंटेनर

- रेलवे को होगी 20 लाख रुपये की आमदनी कानपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। जूही का नवनिर्मित कंटेनर रेल टर्मिनल केन्द्र काम करना शुरु कर दिया है। शनिवार को यहां से पहला कंटेनर मुंबई के लिए रवाना किया गया। यह कंटेनर हिन्द टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड का है और इस कंटेनर से व्यवसायिक यातायात के रुप में रेलवे को 20 लाख रुपये की आमदनी होगी। रेलवे कानपुर से अपनी व्यवसायिक आमदनी बढ़ाने के लिए स्वयं का जूही में कंटेनर रेल टर्मिनल केन्द्र स्थापित कर लिया है। हालांकि कानपुर में दो और केन्द्र हैं पर वह निजी क्षेत्र के हैं। रेल टर्मिनल केन्द्र से अब विदेश या देश के किसी भी कोने में सामान भेजने के लिए सुविधा उपलब्ध हो गयी है। उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जूही की पुरानी कोयला रेल लाइन में कंटेनर रेल टर्मिनल को विकसित किया गया है। हिन्द टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड ने अपना एक कंटेनर कानपुर से जवाहर लाल नेहरु पोर्ट नवी मुम्बई के लिए बुक कराया था जिसको शनिवार को रवाना कर दिया गया है। इससे रेलवे को करीब 20 लाख रुपए की आय हुई है। बताया कि उम्मीद है कि रेलवे द्वारा कंटेनर यातायात के लिए विकसित किये गए जूही टर्मिनल से और भी कंटेनर बुक किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in