कानपुर : फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर घाटमपुर की मासूम को दिलाया जाएगा न्याय -  योगी आदित्यनाथ
कानपुर : फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर घाटमपुर की मासूम को दिलाया जाएगा न्याय - योगी आदित्यनाथ

कानपुर : फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर घाटमपुर की मासूम को दिलाया जाएगा न्याय - योगी आदित्यनाथ

- शोक संतृप्त परिजनों के प्रति मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना, दी पांच लाख की आर्थिक मदद कानपुर, 15 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के घाटमपुर कोतवाली में दीपावली उत्सव के बीच मासूम बच्ची की नृशंस हत्या की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम का कड़ा संज्ञान लेते हुए दोषियों को जल्द सजा दिलाए जाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई करने के आदेश दिए है। मुख्यमंत्री ने दुख की इस घड़ी में शोक में डूबे परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के घाटमपुर स्थित भदरस गांव में रहने वाली सात वर्षीय मासूम बच्ची श्रेया की हत्या को क्रूरता से भरा बताया है उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतक बच्ची वाह उसके परिजनों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है इस घटना ने मानवीय सभी संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि क्रूरता से भरी इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके इसको लेकर उन्होंने घाटमपुर में बच्ची की क्रूरता पूर्वक की गई हत्या करने वाले दोषियों का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने आदेश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई से दोषियों को जल्द सजा दिलाई जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने शोक में डूबे मृतक बच्ची के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने को लेकर पांच लाख रुपये की धनराशि प्रदान की है। बताते चले कि, घाटमपुर के भदरस गांव में रहने वाली 7 वर्षीय मासूम बच्ची श्रेया को दीपावली के अवसर पर बहला-फुसलाकर पड़ोस के युवक ले गए थे। जहां दुष्कर्म की कोशिश के बाद उन्होंने मानवता की हदें पार करते हुए अंगौछे से हाथ बांधकर बच्ची की नृशंस हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला। रविवार की सुबह बच्ची का शव खेत में छत विछत हालत में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी। घटना के पीछे तंत्र मंत्र की भी बात कही जा रही थी लेकिन जघन्य अपराध में गहनता से पड़ताल शुरू की गई। मृतक के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। प्रकरण में फॉरेंसिक व साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने दो आरोपी अंकुल कुरील व वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। वही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी पुलिस इंतजार कर रही है। रिपोर्ट में जंगली जानवर व तांत्रिक विद्या से जुड़े बिंदुओं के साक्ष्य मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की बात डीआईजी कानपुर डॉ प्रीतिंदर सिंह द्वारा कही गई है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in