कानपुर पहुचे गोरखपुर प्राणी उद्यान निदेशक, चिड़ियाघर का लिया जायजा
कानपुर पहुचे गोरखपुर प्राणी उद्यान निदेशक, चिड़ियाघर का लिया जायजा

कानपुर पहुचे गोरखपुर प्राणी उद्यान निदेशक, चिड़ियाघर का लिया जायजा

कानपुर, 19 नवम्बर (हि.स.)। सर्दी का मौसम आते ही कानपुर प्राणी उद्यान में जावनरों और पंक्षियों के रख रखाव और देखभाल को देखने के लिए गोरखपुर प्राणी उद्यान के निदेशक पहुँचे। यहां पर उन्होंने पूरे प्राणी उद्यान का जायजा लेते हुए अधिकारियों से खास बातचीत करते हुए लोगों को प्रकृति और उसके जीव जंतुओं से जुड़े रहने की बात कही। ठण्ड का मौसम आते ही जितना प्रभाव मानव जीवन मे पड़ता है उससे कई ज्यादा वन्य जीव इससे प्रभावित होते हैं। जिसके चलते कानपुर प्राणी उद्यान के जीव जंतुओं का विशेष ध्यान भी रखा जाता है। उनके खान-पान से लेकर रख-रखाव के लिए पहले से ही तैयारी कर ली जाती है। यही कारण है कि गोरखपुर प्राणी उद्यान के निदेशक राजा मोहन राव आज कानपुर आये और उन्होंने पूरे प्राणी उद्यान को देखा। उनके साथ कानपुर प्राणी उद्यान के समस्त अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मौसम का बदलाव हो रहा है और यही कारण है कि इस वक़्त जानवरों की देख भाल बहुत जरूरी है। जितनी मेहनत और काम एक छोटे बच्चे को पालने के लिए करना पड़ता है उतना ही काम जीव जंतुओं के लिए भी करना पड़ता है। कानपुर प्राणी उद्यान में जानवरों का रख रखाव बहुत ही अच्छे तरह से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि व्यस्तता भरे इस जीवन मे जब इंसान के पास खुद के लिए समय नही है वह जानवरों और प्रकृति के लिए समय भी कम निकाल पाता है। उनका लोगों से आग्रह था कि इंसान व्यस्त कितना भी रहे पर उसको प्रकृति और उसके जीव जन्तुओ से जुड़ा रहना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in