कांग्रेसी नेता पिकनिक मनाने में मशगूल : खन्ना
कांग्रेसी नेता पिकनिक मनाने में मशगूल : खन्ना

कांग्रेसी नेता पिकनिक मनाने में मशगूल : खन्ना

शाहजहांपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रविवार को उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं उत्तर प्रदेश माटीकला आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग तथा उत्तर प्रदेश माटीकला आयोग द्वारा रविवार को शाहजहांपुर विकास भवन सभागार में संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली पांच-पांच छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री ने औपचारिक घोषणा की है कि बेटी बचाओं,बेटी बढ़ाओं योजना के अन्तर्गत हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के टाॅप-10 मेधावियों को 5000 की धनराषि से भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने माटीकला रोजगार योजना के अंतर्गत लाभान्वित 15 परम्परागत कामगारों को इलेक्ट्रॉनिक चॉक वितरित किये। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के मुखिया ने मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की है। मुख्यमंत्री माटीकला योजनान्तर्गत माटीकला सम्बन्धित परम्परागत कारीगरों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है तथा उनकों आत्मनिर्भर बनाने व उनके उद्योग का बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक चॉक वितरण का उद्देश्य है कि माटी बर्तन उद्योग से जुड़े लोग अधिक से अधिक संख्या में बर्तन तैयार कर सकें जो कि प्लास्टिक के बर्तनों का विकल्प बन सके। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए यह बहुत आवश्यक है कि अधिक से अधिक मिट्टी के बर्तनों का उपयोग हो और प्लास्टिक का बहिष्कार किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके प्रचार प्रसार के लिए जनपद के चिनौर गांव में कॉमन फैसिलिटी सेंटर भी बनाया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि प्रधानमंत्री द्वारा सबका साथ, सबका विकास के नारे को चरितार्थ करने के लिए हर वर्ग, समुदाय, हर क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सरकार में हिस्सेदारी मिले, सरकार का फायदा मिले और इसके साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी इस तरह की गतिविधियों को आगे बढ़ाएं जाए। कांग्रेसी नेता पिकनिक मनाने में मशगूल प्रदेश में बढ़ते अपराध के सवाल पर वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कहीं भी अगर अपराध होता है तो सरकार अपराधियों को नेस्तनाबूद करने का काम कर रही है। प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास कोई काम नहीं है उनके नेता इधर-उधर पिकनिक मनाने जाते हैं, उनको यूपी दिखता है। जहां राजस्थान में उनकी सरकार है वहां क्या हो रहा है वह नहीं दिखाई देता है। यूपी सरकार पीड़ित के साथ है अपराधियों के नही कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार किसी भी तरह के अपराधी के साथ नहीं है और इस सरकार में जो भी अपराध करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है हमारी सरकार हमेशा पीड़ित के साथ है ना कि अपराधियों । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जीरो जीरो टॉलरेंस नीति अमल में लाई जा चुकी है अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in