कला के विभिन्न रूपों के दर्शन कराएगी कला अभिव्यक्ति
कला के विभिन्न रूपों के दर्शन कराएगी कला अभिव्यक्ति

कला के विभिन्न रूपों के दर्शन कराएगी कला अभिव्यक्ति

- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान में लगेगी कला प्रदर्शनी झांसी,03 दिसम्बर (हि.स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कला ललित कला संस्थान प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक कला प्रदर्शनी ‘कला अभिव्यक्ति-2020’ का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर ललित कला संस्थान के छात्रों द्वारा कला के विभिन्न माध्यमों में किए गए कार्यों को आमजन के अवलोकन हेतु प्रदर्शित किया जाएगा। कला अभिव्यक्ति 2020 का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो जे वी वैशमपायम द्वारा 4 दिसंबर को किया जाएगा एवं आमजन के लिए यह प्रदर्शनी 5 और 6 दिसंबर हेतु प्रदर्शित की जाएगी। ललित कला संस्थान की समन्वयक डा. सुनीता ने बताया कि छात्र वर्ष भर मेहनत कर कला को नया रूप प्रदान करते हैं। यह अवसर उनको प्रोत्साहित करने एवं उनका उत्साहवर्धन के लिए है। कला समाज की पूंजी है, और उस पर समाज का अधिकार है। ललित कला संस्थान कला और समाज के बीच समन्वय का कार्य कर रहा है। उन्होंने कला प्रेमियों को प्रदर्शनी के अवलोकन एवं छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए आमंत्रित किया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in