कमला नेहरू कॉलेज में हुआ मिशन हरियाली का उदघाटन
कमला नेहरू कॉलेज में हुआ मिशन हरियाली का उदघाटन

कमला नेहरू कॉलेज में हुआ मिशन हरियाली का उदघाटन

- नगर विधायक मनीष असीजा ने वृक्षारोपण कर दिया प्रेरणादायक संदेश - प्रधानाचार्य व प्रबंधक द्वारा साफा बांध एवं अभिनंदन पत्र देकर किया सम्मानित फिरोजाबाद, 15 सितंबर (हि.स.)। कमला नेहरू चन्द्रकुमारी जैन इण्टर काॅलेज में मंगलवार को मिशन हरियाली का उदघाटन नगर विधायक मनीष असीजा के द्वारा वृक्षारोपण करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद जैन ने तथा संचालन प्रधानाचार्य अमित विद्यार्थी ने किया। विद्यालय की ओर से सदर विधायक को साफा एवं अभिनंदन पत्र देकर प्रधानाचार्य व प्रबन्धक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक ने उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वृक्ष प्रकृति की वह धरोहर हैं, जो आजीवन मानव की सेवा करते हैं प्रारम्भ के दिनों थोड़ी सी देखभाल के बदले आपके लिये अपना हर क्षण आपको समर्पित करते हैं। प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में हमारे लिये सुरक्षा चक्र यदि कोई हैं तो वे हैं वृक्ष। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य व उनकी पूरी टीम की सराहना करते हुये कहा कि एक वर्ष से भी कम समय में अमित विद्यार्थी ने अपनी टीम को साथ लेकर जिस तरह से विद्यालय में आमूल चूल परिवर्तन किये हैं अन्य लोगों के लिये भी अनुकरणीय है। विशिष्ट अतिथि अश्वनी कुमार जैन, काॅर्डिनेटर, जिला विज्ञान क्लब और ओज कवयित्री डाॅ श्रीमती पीयूष शर्मा ने वृक्षारोपण के बाद शुरू के दो वर्ष तक देखभाल पर जोर दिया। प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद जैन ने विद्यालय में मिशन हरियाली के लिये प्रधानाचार्य को बधाई देते हुये पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य अमित विद्यार्थी ने सभी आगन्तुकों को आश्वस्त किया कि एक भी पौधे को मरने नहीं दिया जायेगा। इनको बडे होते सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाले समय में सभी देखेंगे। वृक्ष परिवार में पांच पाम, 80 इनर्वी है, चार जेट्रोफा, एक बडा फरैंदा जामुन, चार गुड़हल और सोलह अंग्रेजी प्रजातियों के पौधे शामिल हुये। वृक्षारोपण करने वालों में महेश शर्मा शिकारी, अखलेश शर्मा, अक्षय उपाध्याय, महेश चन्द्र राजौरिया, दिनेश कुमार सिंह, सौरभ जैन, जितेन्द्र जैन, योगेन्द्र सिंह यादव। धनप्रकाश, अनुज शुक्ल, सनी जैन, हीरामणी जैन, तृप्ति जैन, आशू सिंह, मयंक जैन, कृष्णवीर सिंह, नन्दू ठाकुर प्रमुख थे। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in