औरैया सम्पूर्ण तहसील दिवस में 155 आई शिकायतें, 7 का हुआ मौके पर निस्तारण
औरैया सम्पूर्ण तहसील दिवस में 155 आई शिकायतें, 7 का हुआ मौके पर निस्तारण

औरैया सम्पूर्ण तहसील दिवस में 155 आई शिकायतें, 7 का हुआ मौके पर निस्तारण

औरैया, 03 नवम्बर (हि. स.)। स्थानीय तहसील परिसर सभागार में मंगलवार को हुए संपूर्ण तहसील दिवस में कुल 155 शिकायतें आई। जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से निस्तारण करने के लिए सौंप दिया गया। संपूर्ण तहसील दिवस मंगलवार को स्थानीय तहसील सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व से संबंधित 40 , पुलिस विभाग से संबंधित 25 , पूर्ति विभाग से 10 , विकास विभाग से 25 , विद्युत विभाग से 15 तथा अन्य 40 शिकायतें आई। कुल मिलाकर 155 शिकायतें आई , जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम मानपुर निवासी विनोद कुमार त्रिशरण ने राजकीय नलकूप संख्या 149 एजी को शीघ्र ठीक कराए जाने से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया। इसी तरह से कोतवाली औरैया क्षेत्र के ग्राम मढा़पुर निवासी भूरे लाल पुत्र राम सनेही ने ग्राम प्रधान द्वारा शौचालयों में धाधली किये जाने की जांच कराने के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इसी तरह से शहर के कॉलोनी निवासी एक युवती ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने कहा है कि वह कॉलोनी में अकेली रहती है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भडारीपुर निवासी बब्लू बाजपेई पुत्र वेचेलाल उससे शादी करने का दबाव बनाता है , तथा ऐसा नहीं करने पर वह जान से मारने की धमकी देता है। इसके साथ ही गाली- गलौज करते हुए उसके साथ आए दिन छेड़खानी करता है , से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया है। इसी तरह से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतापुर के मजरा मिर्जापुर वैरमशाह निवासी महेश सिंह पुत्र देवी दयाल ने आवास सूची में नाम होने के बावजूद आवास नहीं दिए जाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया है। जबकि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आने पर निवासी रूप सिंह , सत्येंद्र सिंह , विपिन कुमार , रतन सिंह , संजय सिंह , धर्मवीर सिंह , हरि सिंह व विपिन ने ग्राम पंचायत की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। इसी तरह से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिरुहूली निवासी विनोद कुमार पुत्र राम सुंदर ने वृद्धावस्था पेंशन बनवाये जाने से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया है। जिला अधिकारी ने शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने की सख्त निर्देश दिए हैं। तहसील दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अधिकारी अभिषेक सिंह , पुलिस अधीक्षक सुनीति के अलावा सीडीओ एवं सीओ सिटी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in