औरैया : लोगों के विरोध में सार्वजनिक शौचालय निर्माण फिर अधर में लटका
औरैया : लोगों के विरोध में सार्वजनिक शौचालय निर्माण फिर अधर में लटका

औरैया : लोगों के विरोध में सार्वजनिक शौचालय निर्माण फिर अधर में लटका

- शिकायत पर मौका मुआयना करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी - सब्जी मंडी की सरकारी भूमि पर अबैध कब्जा देख भड़के एडीएम औरैया, 27 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के कस्बा कंचौसी के सब्जी मंडी शौचालय निर्माण एक बार फिर अधर में लटकता दिखाई दे रहा है। कार्यकाल के आखिरी दिन प्रधान रविन्द्र कुमार ने अधिकारियों के आदेश पर शुरू कराया गया था। दो दिन बाद रविवार को मोहल्ले के दीपू पांडेय, सोनू दुबे, रामजी आदि की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी न्यायिक एमपी सिंह ने मंडी की दो एकड़ से अधिक भूमि पर आसपास के लोगों द्वारा कब्जा कर घर दुकान आदि को गलत मानते हुए लेखपाल पवन दीक्षित को सामने बैठाकर सूची तैयार कराई। नजरी नक्सा बनवा, जिसमें 24 लोग कब्जे पाये गये। इन सभी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई कर बेदखल करने को निर्देश दिए। मौके पर थाना दिबियापुर पुलिस ने लोगों से स्वयं कब्जा हटा लेने की सूची पढ़ कर सुनाई। एडीएम ने शौचालय निर्माण के लिए दूसरी सरकारी जगह को भी देखा जिसकी रिपोर्ट वरिष्ट आधिकारियों को देने का भरोसा दिया। अपर जिलाधिकारी के इस कदम से सरकारी कीमती भूमि पर सालों से कब्जा किये लोगों में खलबली मच गई है, जो चारों तरफ मंडी के बड़े भू-भाग को अवैध कब्जा किये हुए है। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in