औरैया : आर्थिक रूप से कमजोर 75 छात्रों को वितरित  की गई सहायता धनराशि
औरैया : आर्थिक रूप से कमजोर 75 छात्रों को वितरित की गई सहायता धनराशि

औरैया : आर्थिक रूप से कमजोर 75 छात्रों को वितरित की गई सहायता धनराशि

- आर्थिक मदद के लिए विद्यालय परिवार ने गठित की समिति औरैया, 14 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के कस्बा सहार स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समिति का गठन किया गया। प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ निर्धन छात्र सहायता समिति का नाम देते हुए गठन किया। समिति में हरेंद्र कुमार यादव अध्यक्ष, दीप नारायण, ममता शुक्ला, सरफराज अहमद, राजेश कुमार अवस्थी को सदस्य नामित किया गया। समिति के सदस्यों ने छात्र—छात्राओं से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श व उनकी आर्थिक स्थिति का आकलन किया गया। पहले चरण में समिति ने अपने निर्णय से प्रधानाचार्य को अवगत कराकर 75 छात्र—छात्राओं को सहायता का पात्र पाया। इन सभी पात्र छात्र-छात्राओं को विद्यालय के युवा प्रबंधक अक्षय पांडेय व प्रधानाचार्य किशोर कुमार द्वारा निर्धन छात्र सहायता कोष की धनराशि वितरित की गई। इस अवसर पर निर्धन छात्र सहायता समिति के सदस्य व विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र/छात्राएं मौजूद रहें।हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in