एसडीएम ने बीएलओ और सुपरवाइजर का रोका वेतन
एसडीएम ने बीएलओ और सुपरवाइजर का रोका वेतन

एसडीएम ने बीएलओ और सुपरवाइजर का रोका वेतन

कानपुर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ और सुपरवाइजर की लापरवाही सामने आयी। दोनों विद्यालय में अनुपस्थित पाये गये और एसडीएम ने स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया। इसके साथ ही वेतन भी रोक दिया गया। जनपद में रविवार को विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसकी हकीकत जानने के लिए सदर एसडीएम उपमा पाण्डेय ने प्राथमिक विद्यालय पकरी (भौती) मतदान केंद्र भाग सं. 90 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय बन्द पाया गया और बीएलओ व सुपरवाइजर गायब मिले। इस पर एसडीएम ने दोनों के खिलाफ स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया। इसके साथ ही जवाब आने के बाद एवम अग्रिम आदेशों तक दोनों का वेतन रोक दिया गया। वहीं एसडीएम ने बिनौर ग्राम का भी निरीक्षण किया। बिनौर में ग्राम समाज की भूमि चकरोड व नाली पर अवैध कब्जा पाया गया, जिसके कारण अवैध कब्जेदार के विरुद्ध थाना सचेंडी पर एफआईआर दर्ज कराई गई। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in