एमएलसी चुनाव : वाराणसी खंड स्नातक सीट पर सपा के आशुतोष सिन्हा जीते
एमएलसी चुनाव : वाराणसी खंड स्नातक सीट पर सपा के आशुतोष सिन्हा जीते

एमएलसी चुनाव : वाराणसी खंड स्नातक सीट पर सपा के आशुतोष सिन्हा जीते

वाराणसी, 05 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने बाजी मार ली है। प्रतिष्ठापरक चुनाव में शनिवार को मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी ने निकटतम प्रतिस्पर्धी भाजपा के केदारनाथ सिंह को 3850 मतों के अंतर से हरा दिया। आशुतोष सिंहा को 22 राउंड में 26535 मत और भाजपा के केदारनाथ सिंह को 22685 मत मिले। चुनाव में नियमानुसार 20 प्रत्याशी चुनावी दौड़ से पहले ही एलिमिनेट हो गये। 22 राउंड में 21वें प्रत्याशी केदार नाथ सिंह एलिमिनेट हो गये। चुनाव में अब औपचारिकताएं शेष हैं। स्नातक सीट पर कुल 22 प्रत्याशियों ने अपना किस्मत आजमाया था। एआरओ/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन के मतगणना के दौरान 21 चरण की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को 25351 मत और भाजपा के केदारनाथ सिंह को 22685 मत प्राप्त हुए हैं। इसी के साथ अब दूसरा उम्मीदवार भी हटा दिया जाएगा और उसके वैध मतों को प्रथम उम्मीदवार को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि चुनाव आयोग को सभी डाटा भेज दिया गया है। बताते चले, चुनाव में जीत के लिए 39 हजार मतों का निर्धारित कोटा कोई भी प्रत्याशी नहीं पा पाये। ऐसे में सर्वाधिक वोट पाने वाले सपा के आशुतोष चुनाव जीत चुके हैं। चुनाव आयोग से अनुमति के बाद अपरान्ह तीन बजे परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके पहले वाराणसी खंड शिक्षक कोटे की सीट भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल बिहारी यादव ने 7766 मत पाकर जीत हासिल की। उन्होंने पूर्व एमएलसी डा.प्रमोद मिश्र को 936 मतों से पराजित कर दिया था। मिश्र को कुल 6830 मत मिला था। भाजपा समर्थित निवर्तमान एमएलसी चेतनारायण सिंह तीसरे स्थान पर रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in