एमएलसी चुनाव: निवर्तमान शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने किया नामांकन
एमएलसी चुनाव: निवर्तमान शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने किया नामांकन

एमएलसी चुनाव: निवर्तमान शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने किया नामांकन

एमएलसी चुनाव: निवर्तमान शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने किया नामांकन वाराणसी,11 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी खण्ड से निवर्तमान एमएलसी चेतनारायण सिंह ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया। कमिश्नरी परिसर स्थित अपर आयुक्त न्यायायल कक्ष में बने नामांकन कक्ष में माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी चेतनारायण सिंह ने तीन सेट में नामांकन किया। इस दौरान दस प्रस्तावकों के साथ एआरओ और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी मौजूद रहे। शिक्षक सीट से आज कुल चार और स्नातक सीट से सात नामांकन हुआ। नामांकन दाखिल करने की अन्तिम तिथि 12 नवम्बर है। चुनाव में 13 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच और 17 नवम्बर को नाम वापसी होगी। एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतगणना तीन दिसम्बर को होगी। चुनाव में वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही व बलिया के मतदाता मतदान करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in