एक माह से विंध्यवासिनी मंदिर का जनरेटर खराब, विद्युत व्यवस्था ध्वस्त
एक माह से विंध्यवासिनी मंदिर का जनरेटर खराब, विद्युत व्यवस्था ध्वस्त

एक माह से विंध्यवासिनी मंदिर का जनरेटर खराब, विद्युत व्यवस्था ध्वस्त

दीपक की रोशनी के बीच मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर रहे श्रद्धालु विंध्य विकास परिषद पर लापरवाही का आरोप मीरजापुर, 14 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश के उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के गृह जनपद मीरजापुर में विद्युत विभाग की उदासीनता व लापरवाही का दंश आम लोगों ही नहीं अब विंध्यवासिनी मंदिर को भी झेलना पड़ रहा है। इधर एक माह से विंध्यवासिनी मंदिर का जनरेटर खराब है। इससे मंदिर पर अंधेरा छाया रहता है। इसके चलते दर्शनार्थियों को दीपक की रोशनी के बीच मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करना पड़ रहा है। जबकि विद्युत विभाग अच्छी आपूर्ति का सपना दिखा रहा है। अब आम लोगों के बीच से सिर्फ एक ही आवाज उठ रही है कि आखिर कब सुधरेगी विद्युत व्यवस्था। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि जनपद की बात तो दूर विश्व प्रसिद्ध विंध्यवासिनी मंदिर पर भी विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। यह कोई नई बात नहीं है। जब-जब नवरात्र आता है, तब-तब जनरेटर खराब हो जाता है। हालत यह है कि सौर ऊर्जा भी खराब पड़ा है। इससे एक दर्शनार्थी की ओर से मंदिर परिसर के ऊपर लगवाया गया इनवर्टर भी लोड नहीं संभाल पा रहा है। बिजली कटने के बाद मंदिर परिसर पर अंधेरा छा जाता है। इसके चलते दर्शनार्थियों को काफी दिक्कत होती है, फिर भी श्रद्धालु दीपक की रोशनी के बीच मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर रहे हैं। श्रीविंध्य पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के नाम पर पर्याप्त चढ़ावा आता है, जो विंध्य विकास परिषद के खाते में जमा होता है। विंध्यवासिनी मंदिर पर व्यवस्था की जिम्मेदारी भी विंध्य विकास परिषद पर है। इसके बाद भी मंदिर की व्यवस्था सही तरीके से न होना लापरवाही दर्शाता है। जबकि देश के कोने-कोने से श्रद्धालु विंध्यधाम आते हैं और अव्यवस्थाओं के बीच मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर वापस चले जाते हैं। वहीं बिजली कटौती से आजिज उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली कब आएगी-कब जाएगी, इसका कोई पता नहीं है। अगर आ भी गई तो उसके बाद बीच में कितनी बार कटेगी। इसकी गिनती कर पाना मुश्किल है। इसके बावजूद जिले के विधायक व ऊर्जा राज्यमंत्री पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in