उप्र के भंडार गृहों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, लखनऊ से होगी निगरानी

उप्र के भंडार गृहों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, लखनऊ से होगी निगरानी
उप्र के भंडार गृहों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, लखनऊ से होगी निगरानी

- उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम की सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक लखनऊ, 09 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के अंशधारियों की 54वीं वार्षिक बैठक बुधवार को सहकारिता मंत्री एवं उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा के नेतृत्व में हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी भंडार गृहों व क्षेत्रीय कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया। इसको मुख्य कार्यालय से जोड़कर यहीं से निगरानी की जा सकेगी। इस बैठक में वर्ष 2016-17 के लेखा-जोखा का विवरण दिया गया। प्रबंध निदेशक ने अवगत कराया कि इस निगम ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए 4565.64 लाख रुपये शुद्ध लाभ कमाए हैं। अवगत करा दें कि निगम का लेखा-जोखा इतना पीछे चलने का कारण है कि हर वित्तीय वर्ष में केन्द्र सरकार को लेखा-जोखा भेजने के बाद उसका आडिट कराया जाता है। आडिट होने से पहले उसे सार्वजनिक नहीं किया जाता और न ही उस संबंध में कोई बैठक आयोजित होती है। इस कारण यह हमेशा बहुत पीछे के लेखा-जोखा पर ही चर्चा होती है। अशंधारियों की 54वीं वार्षिक सामान्य बैठक में 31 मार्च 2017 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लेखों को अंगीकृत किया गया तथा दोनों अंशधारियों यथा केंद्रीय भंडारण निगम व राज्य सरकार को वर्ष 2016-17 का देय लाभांश 1,18,74,940 रुपये व 1,18,74,940 रुपये का चेक प्रदान किया गया। अशंधारियों के बाद संचालक मंडल की बैठक में प्रबंध निदेशक द्वारा संचालक मंडल के समक्ष कुल 13 प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत किये गये। संचालक मंडल ने इस पर विचार करते हुए वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अंशधारियों को 22 प्रतिशत की दर से लाभांश घोषित किया गया। कर्मचारियों के व्यापक हितों को दृष्टिगत रखते हुए निगम के कार्मिकों को वर्ष 2019-20 के लिए किये गये 20 प्रतिशत बोनस के भुगतान, निगम के भंडारगृहों व क्षेत्रिय कार्यालयों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने व प्रधान कार्यालय पर कंट्रोल सेंटर बनवाये जाने का कार्य जीएम पोर्टल से कराये जाने एवं निगम के भंडारगृहों में भंडारित खाद्यान स्टाक की सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्डों को लगाए जाने के संबंध में नीति का अनुमोदन किया गया। निगम में कार्यरत आकस्मिक व संविदा कार्मिकों के कन्वेशन भत्ते में पचास प्रतिशत वृद्धि का अनुमोदन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in