उपचुनाव: कमिश्नर और डीआईजी ने बूथों का किया निरीक्षण, दिखे सन्तुष्ट
उपचुनाव: कमिश्नर और डीआईजी ने बूथों का किया निरीक्षण, दिखे सन्तुष्ट

उपचुनाव: कमिश्नर और डीआईजी ने बूथों का किया निरीक्षण, दिखे सन्तुष्ट

देवरिया, 03 नवम्बर (हि.स.)। देवरिया सदर विधान सभा पर उपचुनाव में गोरखपुर कमिश्नर और डीआईजी ने मंगलवार को गौरी बाजार सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा। गोरखपुर कमिश्नर जयंत नार्लिकर और डीआईजी गोरखपुर राजेश मोदक देवरिया सदर में हो रहे उपचुनाव का जायजा लेने के लिए बूथों पर गए। अधिकारियों को मौके पर सब कुछ ठीक मिला और वह व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट दिखे। कमिश्नर नार्लिकर ने बताया कि विधानसभा का उपचुनाव शांतिपूर्ण से संपन्न हो रहा हैं। प्रशासन के तरफ से कोई कमी नहीं की गई है। कोई शिकायत या कोई समस्या हो तो तुरंत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से उनके मोबाइल पर कह सकते हैं, उसका त्वरित निस्तारण भी किया जाएगा । इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र सहित जिले के अन्य आला अफसर मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in